- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- हर घर तिरंगा एक धोखा है, हर घर भगवा ध्वज लहराओ...यति नरसिंहानंद गिरि का भड़काऊ वीडियो वायरल
Posted by : achhiduniya
13 August 2022
सोशल मीडिया पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और
गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि का ये वीडियो
वायरल हो रहा है। नरसिंहानंद गिरि वीडियो में बोल रहे है,एक बहुत बड़ा अभियान इस देश में चल रहा है तिरंगे के नाम पर,ये अभियान भारत की सत्तारूढ़ पार्टी चलवा रही है। तिरंगे बनाने
का सबसे बड़ा ऑर्डर बंगाल की एक कंपनी को दिया गया है। इसका मालिक है सलाउद्दीन
नाम का एक मुसलमान। दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी अगर कोई हैं तो वो हिंदू हैं।
हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं। चिल्ला चिल्लाकर
कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना। उन्होंने आगे
कहा,दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं। हिंदुओं के दलाल
मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, वे
हमेशा चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना
चाहिए। मगर सरकार बनने के बाद वे सरकारी ठेके भी मुसलमानों को दे देते हैं। यह
हिंदुओं के खिलाफ कितना बड़ा षड्यंत्र है। हिंदुओं बहिष्कार करो इस अभियान का। अगर
जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस तिरंगा अभियान का बहिष्कार करो,अगर अपने घर पर तिरंगा लगाना है तो कोई पुराना तिरंगा ढूंढो और
लगाओ, लेकिन इस तरह से सलाउद्दीन को एक भी पैसा मत दो। यति
नरसिंहानंद
गिरि ने वायरल वीडियो में आगे कहा,इन
नेताओं को सबक सिखना होगा। किसी भी मुसलमान के पास जब हिंदू का पैसा जाता है तो वो
जिहाद के लिए जकात देता है और वही जकात तुम्हारे और तुम्हारे बच्चों के कत्ल के
लिए काम आती है। इन धोखेबाजों की बातों में मत फंसना। इसलिए मैं आप लोगों से अपील
कर रहा हूं कि तिरंगे का ही बहिष्कार करो, क्योंकि
इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है। हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज
होना चाहिए। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह
वीडियो करीब दो सप्ताह पुराना है। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर
के पीठाधीश्वर नरसिंहानंद गिरि ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब केंद्र की मोदी सरकार हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के
लिए हर संभव कोशिश कर रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के
अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता दिवस की 75वीं
वर्षगांठ पर) के अवसर पर देश के सभी नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, प्रतिष्ठानों, संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज
फहराने की अपील की है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)