- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- “आप” तो ऐसे न थे CM अरविंद केजरीवाल को हड़काया अन्ना हजारे ने...
Posted by : achhiduniya
30 August 2022
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शराब नीति पर
खफा होकर दिल्ली सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिखी अरविंद केजरीवाल से अन्ना ने चिट्ठी में कहा है
कि वह दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद कर दें। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल
ने स्वराज पुस्तक में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन
उनके आचरण में इसका असर नहीं दिख रहा है। चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा- आपने स्वराज नाम की इस किताब में कितनी आदर्श बातें लिखी थी। इसलिए तभी से
आप से बड़ी उम्मीद थी,लेकिन राजनीति में जा कर सीएम
बनने के बाद
आप आदर्श विचारधारा को भूल गए ऐसा लगता है। जिस प्रकार शराब का नशा
होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है। आप भी ऐसी सत्ता के नशे में
डूब गये हो,
ऐसा लग रहा है। इसलिए दिल्ली राज्य में आपकी
सरकार ने नई शराब नीति बनाई। ऐसा लगता हैं कि जिससे शराब की बिक्री और शराब पिने
को बढ़ावा मिल सकता है। चिट्ठी में अन्ना ने कहा कि गली गली में शराब की दुकानें
खुलवाई जा सकती है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता हैं। यह बात जनता के हित
में नहीं है। ऐतिहासिक आंदोलन का नुकसान कर के जो
पार्टी बनी। नई शराब नीति को
देखकर अब पता चल रहा हैं कि एक
ऐतिहासिक आंदोलन का नुकसान कर के जो पार्टी बन गयी, वह भी
बाकी पार्टियों के रास्ते पर ही चलने लगी। यह बहुत दुख की बात हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)