- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- NCP सुप्रीमो शरद पवार न PM उम्मीदवार न विपक्ष के कमांडर... NCP नेता प्रफुल्ल पटेल
Posted by : achhiduniya
11 September 2022
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार को लेकर
कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार न थे, न हैं
और न कभी होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विपक्ष का चेहरा शरद पवार बिल्कुल
नहीं हैं। दिल्ली में चल
रही एनसीपी की कार्यसमिति की बैठक में शरद
पवार
को फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। प्रफुल्ल
पटेल ने कहा कि देश के हालात देखते हुए एनसीपी को बड़ी भूमिका निभानी है
और उसमें
शरद पवार की बड़ी भूमिका रहने वाली है। विश्वास है कि वह एक ऐसे व्यक्ति है, जिनकी मदद से हम लोग सशक्त भूमिका निभाकर सभी को एकसाथ लाने का
काम कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केसीआर, स्टालिन, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, चौटाला और कांग्रेसी नेता शरद पवार के पास आते हैं। इसके पीछे
पवार का विजन है। वो सभी दलों को एक साथ ला सकते हैं। पटेल की इस बात का केरल के एनसीपी अध्यक्ष पीसी चाको ने भी समर्थन किया। उन्होंने सभी विपक्षी
दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सभी ने अपने गौरव खो चुका है।
.jpg)
.jpg)