- Back to Home »
- Job / Education »
- एम्पलॉय टिप्स:- बॉस की इस तरह करें तारीफ अच्छी सैलरी के साथ मिलेगी तरक्की....
Posted by : achhiduniya
18 October 2022
आप जिस ऑफिस या वर्क प्लेस में काम करते है,वहां आपको अनेकों चुनौतियों का समाना करना पड़ता है जैसे:- समय पर टार्गेट पूरा
करना। अपने सीनियर को इंप्रेस करना। अपने धैर्य व संयम को बनाए रखना।
कस्टमर को खुश रखना उन्हे समय पर अच्छी सर्विस
देना इत्यादी-इत्यादी....लेकिन
इन सभी में से महत्वपूर्ण काम होता है अपने बॉस को खुश रखना। आइए दोस्तो आपको कुछ आसान
टिप्स देते है जिसका पालन कर आप अपने मालिक या बॉस का दिल हमेशा के लिए जीत सकते है। बॉस
से कहें जिस तरीके से आप अपनी टीम को केंद्रित और व्यस्त
रखते हैं। वह पूरी कंपनी के लिए एक बेहतरीन उदाहरण के समान है। आप जैसे लोगों की
वजह से
ऑफिस में एक बेहतर जगह महसूस होती है। उम्मीद है कि सबको आपके जैसा ही बॉस
मिले। ऐसे बॉस के साथ काम करना हमेशा बड़ी ही खुशी की बात होती है, जो इस बात को जानता हो कि लोगों में सर्वश्रेष्ठता कैसे
लाई जाए। मैं आपकी टीम में होने के लिए अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं। हम
वास्तव में आप जैसे बॉस को पाकर धन्य हो चुके हैं, जो हमें
एक नेता की तरह आगे बढ़ने में मदद
करता है। साथ ही हमें एक शिक्षक की तरह पढ़ाता
भी है। हमेशा अपने एम्प्लॉइज को सर्वश्रेष्ठ बनाने में लगा रहता है। पूर्णतावादी,उत्साहजनक,उत्कृष्टता,उद्यमिता,महान नेता, ये सभी गुण आप में हैं। आप हमारे लिए
हमेशा नंबर 1 बॉस रहे हैं। आज के समय में पूरी दुनिया तेजी से भाग रही है,लेकिन आप जैसे कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सलाह देने, प्रोत्साहित
करने और प्रेरित करने के
लिए अपना कीमती समय निकालते हैं। हम बेहद भाग्यशाली हैं
जो आपके साथ काम करने का मौका मिला। एक अच्छे प्रबंधक के साथ काम करना बड़ी ही
खुशी की बात होती है,जिस तरह आप सभी जिम्मेदारियों को आसानी के साथ
संभालते हैं। आप ऑफिस में हमेशा अपने
कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार और उनका सपोर्ट करते हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)