- Back to Home »
- Politics »
- शिवसेना नाम व धनुष बाण जब्त होने के बाद उद्धव ठाकरे ने किया नए चुनाव चिन्ह का चयन सुझाया नया पार्टी नाम...
शिवसेना नाम व धनुष बाण जब्त होने के बाद उद्धव ठाकरे ने किया नए चुनाव चिन्ह का चयन सुझाया नया पार्टी नाम...
Posted by : achhiduniya
09 October 2022
शिवसेना को साल 1989 में स्थाई चुनावी चिह्न धनुष
और बाण मिला था, इससे
पहले तलवार और ढाल, नारियल का पेड़, रेलवे
इंजन, कप और प्लेट जैसे कई चुनावी चिह्नों पर चुनाव लड़ते रहे। पार्टी
के दोनों गुटों द्वारा नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक
अंतरिम आदेश जारी करके निर्वाचन आयोग ने दोनों से कहा है कि वे सोमवार तक
अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नये नाम और चुनाव चिह्न सुझाएं। आयोग दोनों गुटों
द्वारा सुझाए गए नामों और चुनाव चिह्नों में से उन्हें किसी एक का उपयोग
करने की
अनुमति देगा। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे खेमे
में शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर चल रही बहस के बीच चुनाव आयोग ने
शिवसेना नाम और उसके चुनाव चिह्न तीर-कमान को जब्त कर लिया। इसके बाद शिवसेना के
उद्धव ठाकरे खेमे ने मुंबई के अंधेरी पूर्व में आगामी उपचुनाव के लिए तीन नामों और
चुनाव चिह्न की लिस्ट दी
है। उद्धव
खेमे की पार्टी के नाम के लिए शिवसेना बालासाहेब ठाकरे पहली पसंद है, जबकि शिवसेना उद्धव बालासाहेब
ठाकरे दूसरी पसंद है। वही तीसरा नाम शिवसेना बालासाहेब
प्रबोधंकर ठाकरे दिया गया है। चुनाव चिह्न के
लिए पहली पसंद त्रिशुल और उगते सूरज को दूसरी पसंद रखा है। चिह्न के लिए तीसरी पसंद मशाल दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि इन नामों में उद्धव खेमे
की ओर से बाला साहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल किया गया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)