- Back to Home »
- Sports »
- सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन हो सकते है अलग...?
Posted by : achhiduniya
06 November 2022
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 12
अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में निकाह किया था। सानिया मिर्जा
और शोएब मलिक के अलगाव को लेकर फिलहाल पाकिस्तानी मीडिया में अफवाहों का बाजार
गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहे है कि जल्द ही दोनों अलग हो सकते
हैं। इस बीच सानिया मिर्जा के लेटेस्ट पोस्ट ने इन खबरों को और हवा दे दी है। हाल
ही में सानिया ने बेटे इजहान के साथ एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,वो पल जो मुझे
सबसे मुश्किल दिनों मदद कर रहा है। इस बात पर दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पाकिस्तानी मीडिया इस अनबन के लिए शोएब मलिक को जिम्मेदार बता रही है। कुछ
रिपोर्ट्स में तो यह तक दावा किया जा रहा है कि शोएब ने कथित तौर पर सानिया को
धोखा दिया है। दोनों के रिश्ते को लेकर बेटे इजहान के बर्थडे पर दोनों के फोटोज
देखकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। सानिया मिर्जा और
शोएब मलिक ने हाल ही में अपने
बेटे इजहान मिर्जा मलिका का जन्मदिन एक साथ मनाया। शोएब मलिक ने इसकी फोटो सोशल
मीडिया पर पोस्ट की लेकिन सानिया ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया
अकाउंट पर पोस्ट नहीं की। इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट शो आस्क द
पवेलियन में शोएब मलिक से सानिया मिर्जा की टेनिस
अकादमियों और उसके लोकेशन के बारे में सवाल किया गया था जिसके जवाब में पाकिस्तान
के पूर्व कप्तान ने कहा,मुझे वास्तव में लोकेशन के
बारे में उचित जानकारी नहीं है। मैं अकादमी में कभी नहीं गया। शोएब के जवाब ने
वकार यूनुस को चौंका दिया था।
.jpg)
.jpg)
.jpg)