- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- 'बॉयकॉट पठान' आपत्तिजनक वेशभूषा वाले दृश्य पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंत्री ने कही बात
Posted by : achhiduniya
14 December 2022
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा
कि फ़िल्म के गाने में प्रयुक्त की गई वेशभूषा प्रथमदृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ
दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण यह गाना फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका
पादुकोण जेएनयू वाले मामले में टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य रही हैं। नरोत्तम मिश्रा
ने चेतावनी देने वाले शब्दों में कहा, इसलिए
मैं निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। इसकी वेशभूषा को ठीक करें। अन्यथा
मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या न दी जाए यह विचारणीय प्रश्न होगा। मध्य
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अब
सेंसर बोर्ड की भूमिका में आ गए हैं। शाहरुख
खान
और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म पठान के
प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात कही गई है। फिल्म के गाने पर एतराज जताते हुए
उन्होंने इसके कुछ दृश्य हटाने को कहा,गृह
मंत्री ने यह चेतावनी भी दी है कि आपत्तिजनक वेशभूषा वाले दृश्य न हटाए जाने पर यह
विचार किया जाएगा कि एमपी में यह फिल्म रिलीज होगी कि नहीं। शाहरुख खान की फिल्म
पठान
का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही पूरे देश में बवाल होने लगा है। सोशल मीडिया पर
बॉयकॉट पठान की मुहिम चलने लगी है। गाने
में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान द्वारा पहने गए कॉस्ट्यूम के रंग को लेकर सवाल
किए जा रहे हैं।
.jpg)
.jpg)