- Back to Home »
- Judiciaries »
- हिंदी सहित देश की अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी
Posted by : achhiduniya
22 January 2023
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के फैसलों
की कॉपी हिंदी समेत देश की अन्य भाषाओं में मिलने लगेंगी। चंद्रचूड़ शनिवार को मुंबई में काउंसिल ऑफ
महाराष्ट्र एंड गोवा के कार्यक्रम में शामिल होने
पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने कोर्ट के फैसलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट करने के संकेत दिए थे। CJI ने कहा था कि इससे गांवों में रहने वाले लोगों को उनकी भाषा में
फैसलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने पहले कहा था- कोर्ट पेपरलेस
हो, यह भी मेरा मिशन है। CJI के बयान
की सराहना करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतीत में न्यायिक फैसलों को
क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराकर आम आदमी के लिए अधिक सुलभ बनाने की भी वकालत की
है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई
चंद्रचूड़ की पैरवी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्छा
विचार है, जिससे खासतौर पर युवाओं समेत कई लोगों को मदद मिलेगी।
.jpg)
.jpg)