- Back to Home »
- Job / Education »
- भारतीय IT प्रोफेशनल से जुड़े दो लाख लोगो की छटनी की गूगल, माइक्रोसॉफ्ट,फेसबुक और अमेजन ने
Posted by : achhiduniya
23 January 2023
इन्फोर्मेशन टेक्नॉलॉजी [सूचना प्रौद्योगिकी] क्षेत्र से जुड़े हजारों भारतीय का सपना होता है की विदेशो में जाकर अच्छी
नौकरी कर अपने सपने पूरे करके देश का नाम रौशन करके नई ऊंचाइयों को छूए लेकिन उनका यह
सपना धूमिल होता जा रहा है। द
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक पिछले वर्ष नवंबर
से आईटी क्षेत्र के करीब 2,00,000 कर्मचारियों
को नौकरी से निकाला गया है, जिनमें रिकॉर्ड
संख्या में कटौती करने वाली कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेजन हैं। उद्योग के सूत्रों ने बताया कि नौकरियों
से निकाले गए लोगों में से 30 से 40 फीसदी भारतीय आईटी पेशेवर हैं जिनमें से बड़ी संख्या एच-1बी या एल1 वीजा पर यहां आए लोगों की है।
अब ये लोग अमेरिका में बने रहने के लिए विकल्प की खोज में हैं और नौकरी जाने के
बाद विदेशी कामकाजी वीजा के तहत मिलने वाले कुछ महीनों की निर्धारित अवधि में नया
रोजगार तलाशने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ताकि
.jpg)
.jpg)
.jpg)