- Back to Home »
- National News »
- मुस्तैदी से बड़ी घटना टली पीएम मोदी की सुरक्षा में निकला नकली NSG कमांडो
Posted by : achhiduniya
21 January 2023
पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला
कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पहुंचने वाले थे। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने चेतावनी
जारी की हुई थी। जिसके बाद सुरक्षाबल अतिरिक्त सावधानी बरत रहे थे। इसी दौरान एक
व्यक्ति ने ख़ुद को पहले सेना का गार्ड्स रेजिमेंट से नाइक होने का दावा करते हुए
उच्च सुरक्षा वाले वीवीआईपी क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की जब पुलिस ने उसे
शक की बुनियाद पर रोका तो उसने खुद को NSG का
अधिकारी बताया। इसके लिए उसने बाकायदा NSG का एक ID कार्ड भी दिखाया, लेकिन उसकी हरकते
संदिग्ध थी।
पुलिस ने NSG को इसकी सूचना दी तो NSG ने
रामेश्वर के NSG से किसी तरह का संपर्क होने से इनकार कर
दिया। गिरफ़्तार आरोपी की जांच पड़ताल में पता चला कि रामेश्वर मिश्रा नवी मुम्बई
में रहता है और उसने साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। आरोपी रामेश्वर मिश्रा पर
अब धारा 171,465,468 और 471 के तहत
मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया
जहां कोर्ट ने उसे 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में मुम्बई
पुंलिस कैमरे पर
तो ज्यादा जानकारी देने को तैयार नही है लेकिन ऑफ कैमरा एक
अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच मुम्बई पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां
भी कर रही हैं इसलिए अभी ज्यादा कुछ कह नही सकते। पीएम मोदी की रैली में इस शख्स
के घुसने के पीछे का मकसद क्या था। यह पूछताछ के जरिए एजेंसियां पता करने में जुटी
हुई हैं। दरअसल पीएम मोदी की रैली से ठीक एक दिन पहले ही मुम्बई पुलिस ने बाकायदा
सिक्योरिटी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी। पुलिस यह भी पता लगाने की
कोशिश कर
रही कि आरोपी ने NSG का फर्जी आईडी कार्ड कहां से बनवाया? पीएम की
वीवीआईपी सुरक्षा जोन में घुसने के पीछे उसकी क्या मंशा थी और वह कहां से आया था?
इसके साथ ही आरोपी का बैकग्राउंड भी पता करने की कोशिश की जा रही
है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगने से
मुंबई पुलिस ने बचा लिया। एक व्यक्ति फर्जी NSG गार्ड
बनकर पीएम मोदी की BKC रैली में पहुंच गया। उसके पास
हथियार भी था। पुलिस को उसपर शक हुआ, जिसके
बाद उसे हिरासत में लेकर जांच की गई। आरोपी के पास NSG का आईडी कार्ड बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में NSG से संपर्क किया तब पता लगा कि हिरासत में लिया गया आरोपी नकली
सैनिक है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)