- Back to Home »
- Discussion »
- मिलट्री में दे मुसलमानो को आरक्षण फिर होते देखे आतंकवादियों का खात्मा जेडीयू नेता बलियावी का पीएम मोदी से आग्रह
मिलट्री में दे मुसलमानो को आरक्षण फिर होते देखे आतंकवादियों का खात्मा जेडीयू नेता बलियावी का पीएम मोदी से आग्रह
Posted by : achhiduniya
16 February 2023
बिहार के नवादा में हुए मुसलमानों के एक
कार्यक्रम के दौरान जेडीयू नेता और विधान परिषद सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने एक
कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अपने क्राइम को
छिपाने के लिए देश की आर्म्ड फोर्सेज का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा बलयावी ने
कहा कि जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था उस वक्त जवाब देने के लिए
कोई नागपुर का बाबा नहीं आया था। तब भी एक मुसलमान का बेटा एपीजे अब्दुल कलाम ही
सामने आए थे। बलयावी ने
बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए कहा कि वह भारतीय नहीं है, उनका पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन है। साथ ही
उन्होंने बाबा रामदेव पर जांच करने की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने धीरेंद्र
शास्त्री को बहुरूपिया बताया। गुलाम रसूल बलियावी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्म्ड फोर्सेज में
मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग की थी। इस दौरान आतंकवादियों का जिक्र करते हुए
उन्होंने कहा कि पीएम
मोदी को पाकिस्तान के आतंकियों से निपटने में डर लग रहा है
तो
सेना में 30 प्रतिशत मुस्लिमों को जगह दे दें। वो वहां जाकर सब देख लेंगे। जहां एक तरफ गुलाम रसूल बलियावी के बयान को बीजेपी भड़काऊ और
सेना का अपमान करने वाला बता रही है, तो
वहीं दूसरी और विवाद बढ़ने के बाद बलियावी ने कहा कि,लोगों
को मेरे हर अच्छे काम पर कुछ ना कुछ नुस्ख निकालने की आदत है। उन्होंने कहा कि,
मैंने सेना को अपमान करने जैसी कोई बात नहीं कही है। मैंने बस सत्ता
में बने रहने वाले लोगों और पीएम मोदी से सवाल किया है। वे आगे कहते है कि बीजेपी
अपने जुर्म पर पर्दा डालने के लिए सेना का सहारा ले रही है। बलियावी ने बीजेपी पर
तंज कसा कि, ये वहीं लोग हैं जो सेना की वर्दी में अपना
चेहरा छुपाना चाहते हैं। मेरा सीधा सवाल सरकार से है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)