- Back to Home »
- Tours / Travels »
- वीआईपी कोटा खत्म हाजियो की हज यात्रा का आवेदन होगा फ्री और भी कई सौगातें दी केंद्र सरकार ने..
Posted by : achhiduniya
06 February 2023
केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के लिए वीआईपी कोटे
को खत्म कर दिया है। ऐसे में अब वीआईपी यात्रियों को भी आम हज यात्रियों की तरह
यात्रा करनी होगी। सूत्रों के मुताबिक भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के साथ-साथ हज कमेटी को वीआईपी कोटा आवंटित
था। मालूम हो कि साल 2012 में यह वीआईपी कोटा लागू किया गया था। इसके लिए 500
सीटें तय की गई थीं। इनमें 100 सीटें राष्ट्रपति,75
उपराष्ट्रपति,75 प्रधानमंत्री,50
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और 200 सीटें हज कमेटी ऑफ इंडिया
को आवंटित थी। इनमें से राष्ट्रपति के कोटे की 100 सीटों को
छोड़कर अन्य सभी 400 वीआईटी सीटों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में ये सीटें भी आम
लोगों को आवंटित की जा सकेंगी। केंद्र सरकार ने हज यात्रियों के लिए बड़ा फैसला
लिया है। हज पॉलिसी 2023 के मुताबिक इस बार हज के लिए आवेदन फ्री होगा यानी सभी हज
यात्री मुफ्त में आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि पहले आवेदन के लिए 400 रुपये प्रति
हाजी लिए जाते थे। इतना ही नहीं इस बार करीब 50 हजार प्रति हाजी
छूट भी दी जाएगी। हाजियों
को बैग,सूटकेस, छाता,चादर जैसे सामान के लिए अब पैसा नहीं देना होगा। वे अपने स्तर पर सामान
खरीदकर ले जा सकेंगे। नई हज पॉलिसी के मुताबिक बुज़ुर्ग,दिव्यांग
और महिलाओं को इस बार प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं 45 साल से ज्यादा की कोई
भी महिला अब अकेले हज के लिए आवेदन कर सकेंगी। सरकार ने बगैर महरम वाली चार औरतों
के साथ जाने का नियम खत्म कर दिया है। इस बार 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसद
हाजी
हज कमेटी से की ओर से जाएंगे। जबकि 20 फीसद हाजी प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए हज
के लिए रवाना होंगे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)