- Back to Home »
- Discussion , Property / Investment »
- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और अरबपति बिल गेट्स ने की अर्थव्यवस्था के अहम मुद्दो पर चर्चा...
Posted by : achhiduniya
28 February 2023
मुबंई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्यालय में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ मुलाकात की। आरबीआई ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर
शेयर कर लिखा,बिल गेट्स ने आज आरबीआई के मुंबई ऑफिस आए और गवर्नर शक्तिकांत
दास के साथ कई मामलों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान शक्तिकांत दास ने बिल गेट्स
को एक किताब भी भेंट की। बिल गेट्स ने हाल ही में भारत में बिजनेस करने की इच्छा
जाहिर की थी। गेट्स ने 27 फरवरी को एक ट्वीट कर कहा था, किसी भी और देश की तरह भारत के पास सीमित संसाधन हैं,लेकिन इस देश ने दिखाया है कि कैसे बाधाओं के साथ भी तरक्की की
जा सकती है। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह कह रहे
हैं,धरती की
लगभग 20 फीसदी आबादी भारत में रहती है। स्वास्थय के
क्षेत्र में भारत की प्रगति काफी सराहनीय है। देश की शिशु मृत्यु दर गिरी है। वे
नई वैक्सीन लेकर आए हैं और स्वास्थ्य सेवाओं की कवरेज बढ़ी है। हालांकि, अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। भारत का मॉडल पूरी दुनिया की
मदद करेगा। मुझे यहां की ऊर्जा पसंद है और यहां आकर तरक्की होते देखने अच्छा लगता
है।
Mr.@BillGates
visited RBI Mumbai today and held wide ranging discussions with Governor
@DasShaktikanta #RBI #rbitoday #rbigovernor #shaktikantadas
#BillGates pic.twitter.com/WKOsxzcgHi — ReserveBankOfIndia
आरबीआई गवर्नर से मुलाकात के दौरान बिल गेट्स ने
वित्तीय समावेशत (फाइनेंशियल इंक्लूजन), भुगतान
प्रणाली, माइक्रो फाइनेंस और डिजिटल लैंडिग को लेकर चर्चा की। गेट्स कल
यानी 1 मार्च को भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे। वह जी20 के
तहत उनसे भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करेंगे। बिल गेट्स का भारत के
साथ काफी लगाव है और वह कई मौकों पर भारत की प्रशंसा कर चुके हैं। गौरतलब है कि
बिल गेट्स भारत में स्वास्थ्य और शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में बिजनेस के मौके
तलाशने के लिए भारत की यात्रा पर हैं।
.jpg)

.jpg)