- Back to Home »
- Judiciaries , Tours / Travels »
- VIP पासपोर्ट के लिए दर द र भटक रहे राहुल गांधी..
Posted by : achhiduniya
24 May 2023
देश के सांसदों को भारत सरकार राजनयिक पासपोर्ट देती है लेकिन संसद सदस्यता
जाने के बाद राहुल गांधी ने अपना राजनयिक पासपोर्ट सरेंडर करके नये पासपोर्ट के
लिए आवेदन दिया था, अब उसमें NOC देने का मामला फंस गया है। चूंकि राहुल गांधी पर
देश की अलग-अलग अदालतों में कई
राजनीतिक मामले दर्ज हैं इसलिए नए पासपोर्ट नियमों के मुताबिक उनको अपने मामलों
में NOC लेनी होगी। गौरतलब है कि राहुल
गांधी दो प्रमुख मामलों में जमानत पर चल रहे हैं। पहला मामला नेशनल हेराल्ड केस से
जुड़ा हुआ है जिसमें वह जमानत पर चल रहे हैं, तो वहीं दूसरा मामला आपराधिक मानहानि से जुड़ा हुआ है। इस मामले में भी वह
जमानत पर हैं।
वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को पासपोर्ट जारी करने को लेकर एनओसी नहीं
दिए जाने को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पत्र लिखा है। उन्होंने अपनी
याचिका में राहुल को एनओसी जारी करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा है, राहुल बार-बार विदेश जाते हैं ऐसे में जांच में बाधा पड़ सकती है। अदालत ने कहा, बीते पांच साल से राहुल विदेश जा रहे हैं और हर
सुनवाई पर उनके वकील कोर्ट में पेश होते हैं। साथ ही अदालत ने स्वामी से यह भी कहा, देश के हर नागरिक को राइट टू ट्रेवल का मौलिक
अधिकार प्राप्त है। वहीं राहुल की तरफ से पेश हुए वकीलों ने अपनी याचिका में कहा, नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत देते वक्त कोर्ट
ने देश से बाहर जाने पर कोई रोक नहीं लगाई थी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)