- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- फ्री आधार कार्ड अपडेट अब 14 सितंबर तक..
Posted by : achhiduniya
18 June 2023
आधार प्राधिकरण ने
पिछले दो माह से आधार को फ्री में अपडेट करने की घोषणा की थी,लेकिन UIDAI ने सिर्फ 14 जून तक ही ये
सुविधा देने का ऐलान किया था। लोगों की समस्या को देखते हुए अब UIDAI ने मुफ्त कार्ड अपडेट की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है य़ानि अब कोई भी
कार्ड धारक घर बैठे फ्री में 14 सितंबर तक
अपना आधार अपेडेट कर सकते हैं। हालांकि जो लोग आधार सेंटर जाकर उसमें संसोधन
कराएंगे उनसे 50 रुपए तक शुल्क वसूला जा सकता है। हालांकि इस सुविधा का लाभ वे ही लोग ले
सकते हैं
जिन्होने पिछले 10 सालों से आधार
अपडेट नहीं कराया है। बहुत से ऐसे लोग
होते हैं जो नौकरी के चलते अपना पता बदलते रहते हैं। साथ ही किसी-किसी के आधार में
नाम ही सही से नहीं लिखा है। ऐसे सभी आधार कार्डों को अपडेट करने के लिए UIDAI ने फ्री अपडेट की सुविधा दी थी। जिसकी डेड लाइन कल समाप्त हो गई,लेकिन अब
इसे बढा दिया गया है यानि अब तीन माह आगे तक कोई भी कार्डधारक आधार को फ्री में
अपडेट कर सकता है। अगर आप 14 जून तक किसी
वजह से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करा पाएं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं
है। सरकार फ्री आधार कार्ड अपडेट की तारीख को 3 माह बढ़ा दिया
है। अब ये सुविधा आपको 14 सितंबर तक मुफ्त
मिलेगी।