- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- 72 हूरें’ पर बवाल जाने फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट..?
Posted by : achhiduniya
10 June 2023
‘द केरल स्टोरी’ के
बाद अब ‘72 हूरें’ पर विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर
कुछ लोग फिल्म को ‘प्रोपेगेंडा’ बता रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म के जरिए एक
विशेष समुदाय को ‘बदनाम’ करने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तब से ही चर्चाओं
का दौर जारी है। ऐसे में बहुत से लोग ये जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं कि आखिर
फिल्म किस बारे में है। संजय पूरण सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ’72 हूरें’ का टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो
रहा है। इसको मिले प्यार के बाद अब निर्माता अशोक पंडित ने ऐलान किया है कि बहुत
जल्द ट्रेलर भी जारी कर दिया जाएगा जो टीजर से भी ज्यादा धाकड़ होगा। फिल्म कितनी
लाइमलाइट
बटोर रही है, इस
बात का अंदाजा आप इसी चीज से लगा सकते हैं। फिल्म के टीजर ने लोगों का ध्यान खींच
लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें ये दिखाया जाएगा कि कैसे आतंकवादी युवाओं का
ब्रेनवॉश करते हैं और फिर उन्हें अपने संगठन में शामिल कर लेते हैं। इसके बाद
उन्हें जिहाद के नाम पर भ्रमित किया जाता है और कहा जाता है कि मरने के बाद उन्हें
जन्नत में 72 हूरें मिलेगी। फिल्म
‘72 हूरें’ इसी पर आधारित बताई जा रही है। ’72 हूरें’ का टीजर 4 जून 2023 को रिलीज किया गया
था जिसमें एक-एक कर खूंखार आतंकियों की तस्वीरें दिखाई जाती हैं। इसमें 2011 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले के लिए जिम्मेदार ओसामा बिन लादेन,1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल याकूब मेनन, मुंबई हमले में
पकड़ा गया आतंकी अजमल कसाब, 1999 में दिल्ली प्लेन
हाईजैक मामले के लिए जिम्मेदार आतंकी मसूद अजहर और 2006 के मुंबई ट्रेन बम
ब्लास्ट का मास्टरमाइंड हाफिज सईद शामिल है। इन तस्वीरों के साथ बैकग्राउंड में
सुनाई देता है-तुमने जो जिहाद का रास्ता चुना है, वो तुम्हें सीधे जन्नत
में लेकर जाएगा।
फिल्म
‘72 हूरें’ में पवन मल्होत्रा और आमीर बशीर अहम रोल
कर रहे हैं। इसका निर्दशन दो बार के नेशनल अवॉर्ड विनर संजय पूरण सिंह चौहान ने
किया है। जबकि निर्माण का काम गुलाब सिंह तनवर, किरन
डागर, अनिरुद्ध तनवर और अशोक पंडित ने देखा है। यह
फिल्म 7 जुलाई को थिएटर में रिलीज होगी। इसे अनिल पांडे
और जुनैद वासी द्वारा लिखा गया है।