- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- समाजवादी पार्टी डूब जाएगी,मोदी फिर बनेगे पीएम आचार्य सत्येंद्र दास ने की भविष्यवाणी
Posted by : achhiduniya
11 June 2023
आचार्य सत्येंद्र
दास अपनी भविष्यवाणी कर कहा रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का जो प्रभाव जनता के ऊपर
पड़ेगा, उतना किसी के विरोध
का प्रभाव नहीं पड़ेगा। राम का विरोध करने वाले को कभी फल नहीं प्राप्त हो सकता और
ना ही उन्हें सत्ता प्राप्त हो सकती है। आचार्य सत्येंद्र दास ने यूपी चुनाव का
उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में भी को देख लीजिए लोगों ने बहुत
प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने बौने हो
गए और वो फिर से मुख्यमंत्री बन गए। आचार्य सत्येंद्र दास
स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को दुष्ट बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा,लोग रामायण
जला रहे हैं, रामायण की निंदा कर
रहे हैं। ऐसे लोगों के कारण समाजवादी पार्टी डूब जाएगी और ऐसी जगह डूबेगी की फिर
उभर कर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इसलिए जरूरी है कि समाजवादी पार्टी अपना
कर्तव्य करे। पूजा पाठ करें अपने विचार शुद्ध रखें। उन्होंने कहा,पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर
प्रधानमंत्री बनेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं। उन पर राम की कृपा बनी रहेगी बनेगी। राम
की कृपा से ही उनका बेड़ा पार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जितने लोग भगवान राम के
नाम की जयकार करते हैं, केवल वही लोग यदि बीजेपी को वोट देंगे, तो यह निश्चित है कि 2024 में उसकी सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की भगवान
राम में आस्था और विश्वास है, इसिलिए उस पर राम की कृपा बनी रहेगी।