- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- नींबू के छिलकों व सूखे नीबू का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं हो सकता..?
Posted by : achhiduniya
13 June 2023
गर्मी के मौसम में नींबू का शरबत
जहां ताजगी के साथ विटामिन सी की भरपाई करता है वहीं इसके नियमित उपयोग से सेहत को
कई लाभ मिलते है। ताजा नींबू एक से दो हफ्तों में ही सूख जाते हैं और सूखते हुए नींबू बाहर से कड़क होने लगते हैं
और सूखकर काले नजर आते हैं जिससे उसका इस्तेमाल करने के बजाय उसे कूड़ेदान में
फेंक देते हैं, अगर आप भी नींबू सूख जाने पर फेंक देते हैं तो गलती कर रहे हैं। सूखे हुए नींबू कई तरह से काम में लाया जा सकता हैं। नींबू के छिलके और सूखे नींबुओ को घर के फर्श, दीवार के टाइल्स और किचन टॉप की सफाई करने में भी
सूखे नींबू काम आते हैं। इनसे घर में ही क्लीनिट एजेंट बनाकर तैयार किया जा सकता
है।
क्लीनिक एजेंट बनाने के लिए सूखे नींबू काटें, नमक मिलाएं और इसमें पानी डालकर कुछ देर उबालें। जब घोल उबल जाए तो इसे ठंडा करके
सफाई के लिए इस्तेमाल करें। घर का कोना-कोना चमक जाएगा। सूखे हुए नींबू का टेस्ट
खट्टा और हल्का मीठा हो जाता है। इन नींबूओं को खाने में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल
किया जा सकता है। सूखे नींबू सूप, स्टू, तरी या मछली आदि बनाने में काम आते हैं। इन सूखे
नींबुओं को काटकर पानी में डालकर इस पानी को पी सकते हैं या हर्बल टी बनाने में भी
इनका इस्तेमाल देखने को मिलता है। सूखे हुए नींबुओं का इस्तेमाल चॉपिंग बोर्ड साफ
करने में हो सकता है। चॉपिंग बोर्ड पर सब्जियां और फल आदि काटे जाते हैं।
इसकी साबुन से सफाई करने के अलावा नींबू से भी
सफाई की जा सकती है। सूखे नींबू नेचुरल क्लेंजर की तरह काम करते हैं और चॉपिंग
बोर्ड को चमका देते हैं। चॉपिंग बोर्ड पर हल्का नमक डालें और उसके बाद नींबू से
घिसकर सफाई करें। बर्तनों में कुछ भी चिपचिपाहट और वसायुक्त पकाने पर बर्तनों के
ऊपर चिपचिपी चिपकनाहट जम जाती है। इन चिकने बर्तनों को धोने के लिए भी नींबू का
इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू को बर्तन की सतह पर रगड़ने पर ही आपको चिकनाहट
छूटती हुई नजर आने लगेगी।

.jpg)
.jpg)