- Back to Home »
- National News »
- कमीशन के चक्कर में महंगी दवाई लिखने वाले डॉक्टर्स पर सरकार कसेगी शिकंजा..
Posted by : achhiduniya
02 June 2023
देश में सभी मरीज उस स्थिति में नहीं होते कि महंगी
दवाई खरीद सकें। कई बार मरीज दवाईयों को महंगी होने की वजह से खरीद ही नहीं पाता
है। साथ ही उसका उपचार बीच में ही छूट जाता है। इसलिए देश के सभी चिकित्सकों को
हिदायत दी जाती है कि कमीशन के चक्कर में किसी की जिंदगी से खिलवाड़ न करें। अन्यथा
कार्रवाई के लिए तैयार रहे। क्योंकि सरकार ने अब चिकित्सकों की मनमानी को लेकर
निगरानी बढ़ा दी है। किसी भी चिकित्सक के खिलाफ एक शिकायत संबंधित चिकित्सक के खिलाफ
कानूनी कार्रवाई करा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोई भी चिकित्सक
कोशिश करे की प्राथमिकताओं पर जेनरिक दवाएं लिखें। क्योंकि जेनरिक
दवाएं सस्ती
होती हैं। जिन्हें कोई भी मरीज आसानी से खरीद सकता है। यदि कोई सरकारी चिकित्सक
बाहर से महंगी दवाई लिखता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कमीशन
के खेल में किसी भी डॅाक्टर्स को मरीज की जान से खिलवाड़ का अधिकार नहीं है। इसके
पीछे सरकार का उद्देश्य जहां गरीब मरीजों का पैसा बचाना है। वहीं जेनरिक दवाओं को
बढ़ावा देना भी है। देश के हर शहर में जन औषधी केन्द्र मौजूद है। जहां जरूरतमंद को
आसानी से सस्ती व जेनरिक दावएं मिल सकती हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)