- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- अंतिम संस्कार में नाचती है बार बालाएं..जाने अजीबो-गरीब परंपरा
Posted by : achhiduniya
28 June 2023
देश हो या विदेश मरे हुए व्यक्ति को जलाया
या दफनाया जाता है,सभी रिश्तेदारो व घर का वातावरण गमगीन होता है। ऐसे में क्या
किसी भी डांस या नर्तय के प्रोग्राम का कोई अंदाजा भी लगा सकता है,लेकिन कुछ ऐसी
भी जगहें है जहां मृतक को जलाने के बाद उसकी राख से सूप बनाया जाता है तो कहीं दफनाए मृतक को
बाहर निकालकर उसका मेकअप किया जाता है। ऐसे ही चीन के कुछ शहरों में अंतिम संस्कार
के दौरान एक अजीबो गरीब परंपरा होती है, जिसमें अंतिम संस्कार
के दौरान बार बालाओं को बुलाया जाता है और बार बलाएं लोगों का मनोरंजन करने का काम करती हैं। आपके मान में यह भी सवाल उठता होगा कि आखिर अंतिम संस्कार में
बार गर्ल्स
बुलवाने का क्या कारण है और किस वजह से बार डांसर्स से डांस करवाया जाता है। यह
परंपरा चीन के कुछ इलाकों में है, जहां किसी भी व्यक्ति
के मर जाने पर उसके घर वाले वहां बार बालाओं को बुलाते हैं। फिर
ये बार बालाएं वहां डांस करती हैं और लोगों का मनोरंजन करती है। सिर्फ अंतिम यात्रा के दौरान ही ये लड़कियां डांस नहीं करती हैं, बल्कि कॉफिन के पास खड़े भी लगातार डांस करती रहती हैं। जब एक तरह कॉफिन पड़ा है और एक तरफ बार बालाएं डांस करती है। यहां बार बालाओं को नचवाने की वजह
वहां भीड़ इकट्ठा करवाना है। यहां के लोगों का मानना है कि जब बार बालाएं कहीं परफॉर्म करती हैं तो वहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है और अंतिम संस्कार
में काफी लोग इकट्ठे होते हैं। बार बालाएं को देखकर शोक सभा
में ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने लगती है।
अंतिम संस्कार के दौरान ऐसा नजारा
रहता है कि भीड़ में बार बालाएं डांस करती है और कई
बार जीप या किसी गाड़ी पर खड़े होकर डांस करने लगती हैं। इन लोगों का मानना है कि
ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से मृतक की आत्मा को शांति मिलती है। इस वजह से यहां के
लोग भीड़ इकट्ठा करने के लिए बार बालाएं का सहारा लेते हैं और कॉफिन के पास और अंतिम यात्रा के दौरान डांस करवाते
हैं, जिससे वहां ज्यादा लोग आए।