- Back to Home »
- Discussion »
- आप मालिक हैं, हम नौकर हैं,सर्जनकर्ता बने व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
आप मालिक हैं, हम नौकर हैं,सर्जनकर्ता बने व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Posted by : achhiduniya
17 June 2023
नागपुर: हम शहर के व्यापारियों की समस्याओं को दूर
करना चाहते हैं और शहर के विकास में उनका योगदान भी लेना चाहते हैं। अगर नागपुर एक औद्योगिक राजधानी बन जाता है, तो शहर में सभी का विकास होगा, लेकिन उसके लिए केंद्रीय सड़क
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज (शनिवार) अपील की कि व्यापारियों को अच्छा औद्योगिक माहौल बनाना चाहिए और
रोजगार सृजक बनना चाहिए। गडकरी ने विभिन्न बैंकों की ऋण
योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। गडकरी ने व्यापारियों से अपनी चिंताओं
को उठाने का आग्रह किया। व्यवसायियों को बताना चाहिए कि नागपुर के औद्योगिक विकास में किन कठिनाइयों का सामना
करना पड़ रहा है । सरकार की तरफ से हर संभव मदद की
जाएगी और उन मुश्किलों का समाधान किया जाएगा। उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण
बनाना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन उसके लिए आपसे निर्देश प्राप्त करना आवश्यक है। शहर की अर्थव्यवस्था
बढ़ाएंगे तो रोजगार भी बढ़ेगा । हमारी विचार धारा अपने लाभ के बारे में सोचे बिना लोगों की सेवा करना है। कोरोना काल में नागपुर के लोगों की मदद के लिए कई
व्यापारी भाई आगे आए। इन शब्दों में उनकी मदद को कोई नहीं भूल सकता। गडकरी ने व्यापारी वर्ग की भी तारीफ की। उन्होंने उन व्यापारियों को सम्मानित
करने की भी सलाह दी जिन्होंने नागपुर की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया
है।पार्षदों,विधायकों,सांसदों,मंत्रियों का कद कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के प्यार से आता
है।
इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों के सुखी और संतुष्ट जीवन के लिए काम करें।
यहां मंच पर बैठे प्रतिनिधि जनता के सेवक हैं और हॉल में बैठे लोग मालिक हैं। नागपुर महानगर भाजपा की ओर से रेशमबाग के कविवर्य सुरेश भट सभागार में व्यापार
संवाद बैठक का आयोजन किया गया। नितिन गडकरी ने कारोबारियों से
बातचीत की इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष शामिल हुए प्रवीण दटके , पूर्व सांसद अजय संचेती,विकास कुम्भारे, पूर्व विधायक गिरीश व्यास , पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी , वरिष्ठ सदस्य घनश्याम कुकरेजा , पराग सराफ , असिन खान आदि मौजूद थे। नागपुर : केंद्रीय
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कल रविवार, 18
जून, 2023 को नितिनजी गडकरी
का जनसंपर्क कार्यक्रम निर्धारित है। जुपिटर
स्कूल के पास खामला चौक के पास मंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में सुबह
11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। मंत्री व्यक्तिगत रूप से
नागरिकों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे। नागरिक अपनी समस्याओं, कठिनाइयों, मांगों
को लिखित रूप में (आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके) लायें। साथ ही आपके लिखित बयान
माननीय मंत्री को देने की अपील की गई है।