- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- शादी करने वाली है कंगना रनौत,अपनी शादी के कार्ड बाँट रही..?
Posted by : achhiduniya
16 June 2023
हाल ही में कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि
एक्ट्रेस शादी करने वाली है। पैपराजी के मुताबिक मुंबई वाले
कंगना रनौत के ऑफिस- मणिकर्णिका को गेंदे के फूलों और
लाइट्स के साथ सजाया गया है, जो किसी सेलिब्रेशन की तरफ इशारा कर रहें थे।
इसके बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना खुद मीडिया के साथ बातचीत करती हैं। साथ ही
उन्हें इनवाइट कार्ड भी देती हैं, हालांकि जब
मीडिया पर्सन्स ने उनसे इस खास सेलिब्रेशन की वजह जाननी चाही, तो
उन्होंने ज्यादा कुछ न बताते हुए कहा कि वह कुछ खुश खबरी शेयर करने वाली हूं। वहीं
दूसरी तरफ अफवाह है कि कंगना रनौत शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन
क्या यह वाकई सच है? आखिर कौन है वह लकी इंसान जिसे बॉलीवुड की
क्वीन ने
चुना है अपना हमसफर? और क्या है शादी की डेट? बता दें कंगना रनौत टीकू वेड्स शेरू फिल्म प्रोड्यूस
कर रही हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर नजर आने वाली हैं।
फिल्म का पहला पोस्टर काफी समय पहले सामने आया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 23 जून 2023 को रिलीज होगी।
इस फिल्म को कंगना अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने वाली हैं।