- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- क्यू होता है ब्रेन ट्यूमर क्या है शुरुआती लक्षण..?
Posted by : achhiduniya
08 June 2023
ब्रेन ट्यूमर सीरियस
मेडिकल कंडीशन है, जिसमें
ब्रेन में कोशिकाओं और टिशू में गांठ बन जाती है। अगर कोई एक बार इसकी चपेट में आ गया, तो बहुत जल्दी ही ये जानलेवा हो जाता है। हालांकि अगर समय
रहते इसका उपचार कर दिया जाए, तो बचना
मुमकिन है। बार-बार उल्टी या आंतों में
समस्या: लंबे समय से हो रही उल्टी या आंतों में समस्या ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकती
है. बार-बार उल्टी या पेट की समस्या से ट्यूमर का खतरा बढ़ सकता है। न्यूरोलॉजिकल संकेत भी ब्रेन ट्यूमर के मामलों में काफी
सक्रिय भूमिका अदा करते हैं। मसलन अचानक गतिविधि कम होना, बाल हिलना, भूलकर भी बातें करना, पागलपन, गतिशीलता में कमी
आदि लक्षण ब्रेन ट्यूमर
के संकेत हो सकते है। ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित व्यक्ति
को अक्सर चक्कर आते हैं,
अस्थिरता बनी रहती है,
न्यूरोलॉजिकल संतुलन में भी कमी आती है। ऐसे में बैलेंस में इस प्रकार की कमी, काफी हद तक ब्रेन
ट्यूमर की ओर संकेत हैं। ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित व्यक्ति अक्सर अजीब सा दिमागी दर्द या फिर चिड़चिड़ापन
महसूस करता है। अगर किसी को भी ऐसा अभूतपूर्व र्दद महसूस हो तो फौरान सचेत हो जाएं।
ब्रेन ट्यूमर का इलाज:- ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी एक विकल्प
हो सकता है, जिसमें उच्च इंटेंसिटी की तीव्रता के साथ ब्रेन ट्यूमर को नष्ट करने के लिए
रेडियोधर्मी विकिरण का उपयोग किया जाता है।
सर्जरी: ब्रेन से ट्यूमर के निकालने के
लिए सर्जरी एक और तरीका है,
जिससे यह ट्यूमर साफ किया जा सकता है। वहीं इसे हटाकर इसके विकास को रोका भी
जा सकता है। कीमोथेरेपी: इस थेरेपी का नाम आपने सुना होगा, दरअस ये एक तरह की औषधियों का
प्रयोग है जिससे ट्यूमर को नष्ट किया जाता है। यह अक्सर सर्जरी या रेडियोथेरेपी के
साथ जुड़ा हुआ होती है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)