- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- सिम की यह मामूली सेटिंग देगी इंटरनेट सुपर स्पीड..
Posted by : achhiduniya
21 June 2023
कई बार
स्मार्टफोन और सिम की गलत सेटिंग की वजह से भी हमें ठीक से इंटरनेट स्पीड नहीं मिल
पाती। रोजमर्रा के कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें हम स्मार्टफोन से
करते हैं और उसके लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड का होना बहुत जरूरी होता है। कई बार ऐसा
होता है कि हमारे फोन की स्पीड अचानक कम हो जाती है जिससे हमारे काम रुक जाते हैं।
हम सिम कार्ड में सही सेटिंग लगाकर भी तेज इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं। बस आप कुछ खास सेटिंग करके इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा सकते हैं। कई
बार सिम स्लाट में ठीक से सिम
फिट न होने की वजह से भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती
है। इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर सिम को निकाल कर उसे ठीक से सेट करें। सिम कार्ड
को लगाने से पहले सिम ट्रे और सिम स्लाट को साफ करना चाहिए। कई बार कचरा जमा होने
से भी नेट की स्पीड में दिक्कत आती है। अगर आपको सिम कार्ड दूसरे नंबर के स्लॉट पर पड़ा है
और इंटरनेट स्पीड धीमी हो गई है तो एक बार इसे निकाल कर सिम स्लाट 1 पर लगाएं।