- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- पटना विपक्षी एकता बैठक को लेकर बीजेपी ने बनाई महागठबंधन को घेरने की रणनीति..
Posted by : achhiduniya
15 June 2023
दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
बीएल संतोष के साथ बैठक में विपक्षी दलों की बैठक पर
चर्चा हुई। बीजेपी विपक्षी एकता की बैठक के दूसरे दिन से ही दो बड़े कार्यक्रम का
आयोजन कर रही है। विपक्ष
की बैठक के अगले ही दिन 24 जून को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार का दौरा करेंगे। झंजारपुर में उनकी जनसभा
होगी। इसके बाद गृहमंत्री अमित
शाह 29 जून
के बिहार के लखीसराय में रैली कर विपक्ष के जवाब देंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति पर चर्चा हुई। चुनाव में
संभावित सहयोगियों
को लेकर भी चर्चा की गई है। इसके अलावा मोदी सरकार के नौ साल पर चल रहे महासंपर्क
अभियान की समीक्षा भी की गई। बीजेपी की कोशिश है कि हर दृष्टिकोण और राजनीतिक
दांव-पेंच के साथ महागठबंधन को घेरा जाए। इसके अलावा पार्टी समर्थकों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को
भी उत्साहित रखने में यह पहल संदेशपरक साबित होगी।