- Back to Home »
- Discussion »
- भारत में इस्लाम सबसे सुरक्षित, राहुल गांधी पर गरजे RSS चीफ मोहन भागवत
Posted by : achhiduniya
02 June 2023
राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत
ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि दुनिया में जब इस्लाम का आक्रमण हुआ तो वह
स्पेन से मंगोलिया तक छा गया, लेकिन
जब वक्त बीता तो वो सिकुड़ता चला गया। उन्होंने कहा कि आज भारत ही वो जगह है जहां इस्लाम की पूजा सबसे
सुरक्षित तरीके से होती है। संघ के प्रशिक्षम वंग के समापन पर अपने संबोधन में
भागगवत ने देश के हर मुद्दे पर बात की। देशभक्ति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि
हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाया है और इसी अनुशासन
को
देशभक्ति कहते हैं। संघ
प्रमुख ने नए संसद भवन की तारीफ की और साथ ही अमेरिका जाकर भारत सरकार और बीजेपी
पर हमला बोलने वाले राहुल गांधी पर इशारों-इशारों में निशाना भी साधा।राहुल द्वारा देश की संसद और
संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करने पर भागवत ने नाम लिए बिना उन्हें नसीहत देते
हुए कहा कि विदेश जाकर देश की बदनामी न करें। भागवत ने कहा कि देश के बाहर जाकर
भारत को नीचा दिखाने वाले दुश्मन हैं। बता दें कि राहुल इस समय अमेरिका में हैं और
अपने संबोधनों में वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के साथ-साथ
देश की संस्थाओं पर भी विवादित बयान