- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- एनटीपीसी समूह की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 73 गीगावॉट से अधिक….
Posted by : achhiduniya
07 July 2023
नई दिल्ली:- भारत की अग्रणी एकीकृत बिजली उत्पादक कंपनी की एनटीपीसी समूह स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 73,024 मेगावाट तक
पहुंच गई है। इसमें एनटीपीसी के स्वामित्व वाले बिजली संयंत्रों की 57,038 मेगावाट स्थापित क्षमता और एनटीपीसी की सहायक कंपनियों और संयुक्त उद्यमों
के स्वामित्व वाले संयंत्रों की 15,986 मेगावाट क्षमता शामिल
है। बिहार में बाढ़ सुपर
थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण-I (3 x 660 मेगावाट) की 660 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट-2 के चालू होने के साथ
समूह की कुल क्षमता 73 मेगावाट को पार
कर गई
है। इसमें 50 एनटीपीसी स्टेशन (26 कोयला आधारित स्टेशन, 7 गैस आधारित स्टेशन, 1 हाइड्रो स्टेशन, 16 नवीकरणीय ऊर्जा आधारित स्टेशन) और संयुक्त उद्यमों और सहायक कंपनियों के 39 स्टेशन (9 कोयला आधारित, 4 गैस आधारित, 8 हाइड्रो और 18 नवीकरणीय ऊर्जा आधारित स्टेशन) शामिल हैं। स्टेशन)। यह उपलब्धि
राष्ट्र को विश्वसनीय और सस्ती बिजली प्रदान करने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को
मजबूत करती है। इसके अलावा, कंपनी वर्ष 2032 तक 60,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली
उपयोगिता है, जो देश
की बिजली आवश्यकता का 1/4 योगदान
करती है। थर्मल, हाइड्रो,
सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के विविध पोर्टफोलियो के
साथ,
कंपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने,
नवाचार को बढ़ावा देने और हरित भविष्य के लिए स्वच्छ
ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।