- Back to Home »
- Tours / Travels »
- ट्रक ड्रायवरों के केबिन में AC लगाना अनिवार्य….नितिन गडकरी
Posted by : achhiduniya
07 July 2023
बीते जून में केंद्रीय
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रकों में एसी लगाने की
बात पर कहा था कि ट्रक चालक देश के लिए सबसे जरूरी परिवहन क्षेत्र में सबसे बड़ी
भूमिका अदा करते हैं। हालांकि उनकी कामकाजी स्थिति ज्यादातर अच्छी नहीं होती और ये
एक गंभीर मसला है। गडकरी ने कहा था कि चलकों की कामकाजी स्थितियों और खासकर
मनःस्थिति के संबंध में ध्यान देने की जरूरत है। लंबी दूरियां तय करने में होने
वाली थकान और मानसिक तनाव उनकी काम करने की क्षमता को घटाने के साथ ही सेहत
पर भी
बुरा असर डालता है। ऐसे में यदि ट्रक के केबिन में एसी हो तो स्थितियां अनुकूल हो
सकती हैं। उन्होंने कहा था कि ट्रकों के केबिन में एसी की सुविधा को जल्द ही
अनिवार्य किया जाएगा और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रक चालकों की कामकाजी
स्थितियां बेहतर हों। गडकरी ने ट्रकों में एसी
केबिन अनिवार्य करने संबंधी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में
खुद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी। इससे पहले नितिन गडकरी ने ट्रक
चालकों की समस्या के बारे में बताते हुए कहा था कि जल्द नियम बनाया जाएगा और
ट्रकों में एसी को अनिवार्य किया जाएगा।
गडकरी ने कहा कि एन 2 और एन 3 कैटेगरी के ट्रकों के केबिन
में एसी को अनिवार्य करने के मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा
कि ट्रक चालक सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका अदा करते हैं। ये
निर्णय ट्रक ड्राइवरों को आरामदायक काम करने की स्थितियां देगा। साथ ही ये मील का
पत्थर भी साबित होगा। इसी के साथ गडकरी ने कहा कि ये ट्रक ड्राइवरों की दक्षता को
बढ़ाएगा और उनकी काम करने की क्षमता भी इससे ज्यादा होगी। लंबी दूरी की यात्रा
करने वाले ट्रक चालकों को इसके बाद थकान की समस्या भी कम होगी। इससे हर क्षेत्र
में फायदा होगा।
परिवहन के एक महत्वपूर्ण साधन का कहीं भी समय पर और सुरक्षित
पहुंचना जरूरी होता है और ऐसे में ट्रक के केबिन में एसी होने से चालकों को थकान
कम होगी और वे ज्यादा लंबी दूरी को पूरा कर सकेंगे।