- Back to Home »
- Discussion , Judiciaries »
- पबजी से परवान चड़ा प्यार क्या लव जिहाद नहीं..? ओवैसी का केंद्र की मोदी सरकार से सवाल..
Posted by : achhiduniya
12 July 2023
AIMIM चीफ सांसद असदुद्दीन
ओवैसी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में कहा, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर वाला मामला क्या लव जिहाद नहीं है? किस कानून के तहत सीमा की शादी हुई है? ऐसे में फिर बीजेपी यूसीसी की बात करती है। उन्होंने
कहा कि बीएसएफ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देखना चाहिए कि सीमा नेपाल के
रास्ते कैसे भारत आ गई? सीमा
हैदर ने अपने पति को छोड़े बिना शादी कैसे कर ली। ओवैसी ने कहा, पीएम मोदी कहते हैं कि एक घर में दो कानून कैसे
रहेंगे? यह गलत है। सीआरपीसी उत्तर पूर्व के राज्यों में
अभी तक लागू नहीं है।
हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत दूसरे समुदाय के लोगों को कर में छूट क्यों नहीं
मिलती? UCC आने से सबसे अधिक हमारे हिंदू भाई-बहन परेशान होंगे। हिंदू मैरिज
एक्ट और हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम सब चला जाएगा। हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत
हिंदू भाई-बहनों को मिलना वाला कर में छूट का लाभ भी चला जाएगा। पीएम मोदी ने हाल
ही में भोपाल में एक बीजेपी के कार्यक्रम में UCC की
वकालत करते हुए कहा था कि क्या दो कानून से देश चल पाएगा।