- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- वंदे मातरम बोलने की मेरा मजहब नहीं देगा इजाजत..सपा विधायक अबू आजमी
Posted by : achhiduniya
19 July 2023
समाजवादी पार्टी के
विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में वंदे मातरम कहने से इनकार कर दिया और
दावा किया कि उनका इस्लाम धर्म इसकी इजाजत नहीं देता है। इसके अलावा अबू आजमी ने
कहा, हम वो है जिनके पूर्वजों ने इस देश के लिए अपनी
जान दी, हम वो है, जिन्होंने पाकिस्तान
को नहीं भारत को अपना मुल्क माना। हमें
इस्लाम सिखाता है की सर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मजहब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं
बोल सकता हूं तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क के लिए इज्जत
और मेरी वतनपरस्ती
में कोई कमी नहीं होती और इससे किसी को अप्पत्ति होनी भी नहीं चाहिए, जितने आप इस मुल्क के उतने हम भी! सपा
विधायक अबू आजमी ने कहा, सकल हिन्दू समाज की सभाओं से महाराष्ट्र के कई जिलों में हिंसा
हुई है,
लेकिन इन सभाओं में हेट स्पीच
देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसका नतीजा राम नवमी पर औरंगाबाद
में हिंसा हुई और अपने घर के गेट में खड़े मुनिरुद्दीन पुलिस की गोली से शहीद हुआ।
मुनिरुद्दीन और उसके परिवार को महाराष्ट्र सरकार इंसाफ नहीं देगी। उपमुख्य मंत्री
देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कह दिया है। सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ एक तरफ़ा
कार्रवाई करना और फसाद में मारे गए निर्दोषों के परिवारों के लिए जांच के आदेश तक
नहीं देना– ये सरकार का अहंकार है
, और अहंकार हमेशा नहीं रहता।
.jpg)
.jpg)
.jpg)