- Back to Home »
- Politics »
- शिंदे पर इस्तीफे का बनाया जा रहा दबाव..UBT नेता आदित्य ठाकरे
Posted by : achhiduniya
08 July 2023
बीते दिनों
राकांपा से बगावत कर अजित पवार और आठ अन्य राकांपा विधायकों
के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद शिंदे की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी खतरे में
पड़ गई है। अजित पवार अभी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में भाजपा के
देवेंद्र फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री पद साझा कर रहे हैं। वैसे बता दें कि पिछले
दो दिनों से एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच दो लंबी-लंबी बैठकें हुई हैं। UBT नेता आदित्य
ठाकरे ने मीडिया से कहा,मैंने
सुना है कि सीएम एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और सरकार में कुछ
बदलाव हो सकता है। आदित्य ठाकरे की टिप्पणी उन खबरों के बीच आई है, जिनमें कहा जा रहा है कि कि
राष्ट्रवादी
कांग्रेस पार्टी के बागी अजित पवार और उनके समर्थकों के सरकार में शामिल होने के
बाद भाजपा, एकनाथ शिंदे समूह को
दरकिनार कर रही है। Mumbai:
"I have heard that CM (Eknath Shinde) has been asked to resign and there
might be some change (in the govt), says Uddhav Thackeray faction leader
Aaditya Thackeray (07.07) pic.twitter.com/IBW7HNfmoB शिवसेना
(यूबीटी) के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया था कि राकांपा नेता अजित पवार के राज्य
सरकार में शामिल होने के बाद से शिंदे के समूह के लगभग 20 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं।
संजय राउत ने दावा किया,जब
से अजित पवार और अन्य राकांपा नेता सरकार में शामिल हुए हैं, शिंदे खेमे के 17-18 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है। हालांकि, शिंदे ने कहा है कि उनकी पद
छोड़ने की कोई योजना नहीं है और एनसीपी के बागियों को लेकर शिवसेना में कोई
विद्रोह नहीं है। शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा,हम इस्तीफा देने वाले नहीं, बल्कि लेने वाले हैं। उनका
नेतृत्व सभी को साथ लेकर चलने और धैर्य रखने का है। कल सभी विधायकों, सांसदों ने एकनाथ शिंदे पर भरोसा
जताया है। यह सब असंतोष की खबरें एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)