- Back to Home »
- Discussion »
- UCC विरोध पर AIMPLB-SGPC-कांग्रेस ने दिया यह तर्क..?
Posted by : achhiduniya
09 July 2023
केंद्र की
मोदी सरकार द्वारा समान
नागरिक संहिता का मुस्लिमों के संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी
विरोध किया है। AIMPLB ने UCC को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के हवाले से एक बयान
जारी किया है। इसमें सरकार से मांग की गई है कि वह इसे लाने का इरादा छोड़ दे। इसी
के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया गया है कि विधि आयोग की ओर से मांगी
गई राय पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें और यह साफ कर दें कि UCC कभी भी स्वीकार्य नहीं है। UCC का सिखों की सबसे बड़ी
संस्था शिरोमणि
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी विरोध किया है। SGPC का कहना है कि इससे देश में
अल्पसंख्यक समुदायों की विशिष्ट पहचान को नुकसान पहुंचेगा। SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी की
अध्यक्षता में शनिवार (8 जुलाई) को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में सदस्यों
ने कहा कि देश में UCC की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि संविधान विविधता
में एकता के सिद्धांत को मान्यता देता है। कांग्रेस नेता
व सांसद शशि थरूर नेता ने कहा, हमें
पहले यह देखना है कि आखिर सरकार का प्रस्ताव क्या है। सरकार ने अभी तक ड्राफ्ट
नहीं रखा है और न ही हितधारकों के साथ किसी भी तरह की कोई चर्चा शुरू की है।
इसलिए कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि वह तब तक कुछ नहीं कहेगी जब तक ड्राफ्ट सामने नहीं आता। समान नागरिक संहिता को लेकर चिंता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, एक डर है कि इससे विभिन्न समुदायों को मिले अधिकारों का हनन हो सकता है। हमें हिंदू कोड बिल लाने के लिए भी आज़ादी के बाद 9 साल लगे और इसलिए लोगों को समझाने में समय लगता है।