- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- देश की मजबूती के लिए जरूरी UCC लेकिन..BSP सुप्रीमो मायावती ने किया संविधान की धारा 44 में यूसीसी का जिक्र
देश की मजबूती के लिए जरूरी UCC लेकिन..BSP सुप्रीमो मायावती ने किया संविधान की धारा 44 में यूसीसी का जिक्र
Posted by : achhiduniya
02 July 2023
समान
नागरिक संहिता पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा, हमारी पार्टी यूसीसी लागू करने के खिलाफ नहीं है, लेकिन जिस तरह से बीजेपी देश में समान नागरिक संहिता
लागू करने की कोशिश कर रही है, हम
उसका समर्थन नहीं करते हैं। इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना और जबरदस्ती यूसीसी को
देश में लागू करना ठीक नहीं है। मायावती ने कहा कि इस विशाल आबादी वाले भारत देश
में हिंदू,
मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी और बौध आदि विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग
रहते हैं। जिनके हर मामले में,
रहन-सहन
और जीवन शैली आदि के अपने अलग-अलग तौर तरीके, नियम और रस्मो रिवाज हैं, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है,लेकिन वहीं दूसरी तरफ ये बात
भी सोचने वाली है कि यदि यहां सभी धर्मों को मानने वाले लोगों पर हर मामले में एक
समान कानून लागू होता है तो उससे देश कमजोर नहीं बल्कि मजबूत ही होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि
इससे लोगों में आपसी संप्रदायिक, सद्भाव
और भाईचारा पैदा होगा।