- Back to Home »
- Tours / Travels »
- टोल पर गाड़िया अटकी तो तोड़ देंगे.... MNS प्रमुख राज ठाकरे ने दी चेतावनी
Posted by : achhiduniya
08 January 2024
पिंपरी
चिंचवड में पार्टी का एक कार्यक्रम अटेंड करने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे जब
कार्यक्रम पूरा कर वह मुंबई लौट रहे थे तो एक टोल नाके पर घंटों से फंसी गाड़ियों
और ट्रैफिक जाम में अटकी एम्बुलेंस को देखकर बेहद नाराज़ हुए। इसके बाद MNS प्रमुख राज ठाकरे गाड़ी से उतरकर
टोल नाके पर पहुंचे और टोल पर खुद खड़े होकर सभी गाड़ियों और एम्बुलेंस को बिना टोल
के निकाला। पिंपरी चिंचवड के इस टोल पर घंटो के जाम को देखकर राज ठाकरे बेहद
नाराज हुए। ये घटना आज शाम 7 बजे की है। ठाकरे अपने
कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी उतरकर
टोल नाके तक आए और टोल खुलवाकर सभी गाड़ियां निकलवाईं। इसके बाद उन्होंने टोल पर
मौजूद टोलकर्मियों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी। राज ठाकरे ने मराठी में
टोलकर्मियों से कहा,तुम लोग सुधरे नहीं तो मनसे स्टाइल में बम्बू से तोड़ेंगे...इतना
लंबा जाम टोल पर लगा है। उसमे फंसी एम्बुलेंस नहीं दिख
रहीं। राज ठाकरे का ये वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह टोलकर्मियों को हड़का
रहे हैं। इस दौरान राज ठाकरे के साथ मनसे के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।