- Back to Home »
- Politics »
- आप और कांग्रेस में बनी बात यहाँ से इतनी सीटों पर लड़ेगी NDA के खिलाफ....
Posted by : achhiduniya
15 January 2024
आम आदमी पार्टी के साथ भी कांग्रेस की दो बार की बैठक हो चुकी है।
इन दोनों ही बैठकों के बाद कांग्रेस और आप के नेताओं के लगभग एक जैसे बयान सामने आये। दोनों ही पार्टी के
नेताओं ने ये जरूर कहा कि बैठक पॉजिटिव रही है और जल्द ही फाइनल नतीजे पर पहुंच
जाएंगे,लेकिन
दोनों ही पार्टियों ने इस बात की जानकारी साझा नहीं की कि किसको कितनी सीटें दिये
जाने पर बात बन रही है। पूछे जाने पर दोनों ने कहा कि अभी किसी भी निष्कर्ष पर
नहीं पहुंच पाए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही पार्टियों
के बीच लगभग ये तय हो चुका है कि कौन सी पार्टी किस राज्य में कितनी सीटों पर
चुनाव लड़ेगी। जानकारी के अनुसार ये सारी चीजें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद
केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हालिया बैठक में तय हुई हैं। 13 जनवरी को
ही आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात हुई। ये पहला मौका था जब दोनों ही
पार्टी के शीर्ष नेता एक दूसरे से इस तरह अलग से मिले हैं। ऐसे में सूत्रों की
मानें तो इस मीटिंग में कई मुद्दों पर बात हुई और खासतौर पर ये भी बात हुई कि सीट
शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर अब तक जो बैठकें दोनों पार्टी के नेताओं के बीच चल रही
हैं, उसे
कैसा आगे बढ़ाना है। सूत्र ये भी दावा कर रहे हैं कि इस मीटिंग के दौरान दोनों
पार्टी के आलाकमान ने भी सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर फाइनल बातचीत कर ली है यानी
दोनों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभभ फाइनल हो चुका है और जल्द ही इसकी
औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि अभी भी दोनों ही पार्टियों से नेता इस पर कुछ
भी खुलकर कहने से बच रहे हैं ।आप नेता सौरभ भारद्वाज से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या खरगे और राहुल गांधी की
अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया है तो इस
पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी और खरगे के साथ केजरीवाल की
मीटिंग के दौरान सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई होगी। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन
के नेताओं की बैठक थी। अभी बहुत ज्यादा चीज नहीं निकली है। गठबंधन को लेकर चर्चा
अभी जारी है। सौरभ ने कहा कि दोनों पार्टियां गठबंधन को लेकर काफी पॉजिटिव है और
जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।