- Back to Home »
- Job / Education »
- लचर शिक्षा प्रणाली गुजरात के 341 प्राथमिक स्कूल एक ही क्लास रूम से संचालित
Posted by : achhiduniya
21 February 2024
![]() |
[Demo Pick] |
![]() |
[Demo pick] |
उन्होंने कहा, मिशन, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट के तहत हमने
2023-24 में 15,000 क्लासरूम बनाए हैं और अन्य 15,000 क्लासरूम बनाए जा रहे हैं। अब तक 5,000 कंप्यूटर लैब बनाई जा चुकी हैं और अन्य 15,000 कंप्यूटर लैब्स को बनाया जा रहा है। डिंडोर ने यह भी कहा,सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के कारण 2022-23 में प्राथमिक विद्यालयों में ड्रॉपआउट अनुपात 37.22 प्रतिशत से गिरकर 2.68 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा,स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए, वर्ष 2023-24 में कुल 22,349 विद्या सहायक और ज्ञान सहायक (संविदा शिक्षक) नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया, वर्ष 2024-25 के लिए, मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत प्राथमिक स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए 2,785 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अनुदान मांगों
पर चर्चा के दौरान, विधायक किरित पटेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में
गुजरात में शिक्षा की गुणवत्ता तेजी से गिरी रही है।