- Back to Home »
- Tours / Travels »
- 50 अमृत भारत ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया रेल मंत्रालय ने…कितना है किराया-क्या है खास सुविधा...?
Posted by : achhiduniya
20 February 2024
वंदे भारत की सफलता के बाद उसी से प्रेरित होकर अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई
गई और इस ट्रेन को भी जनता का खूब प्यार मिला। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल
मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर एक वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी कि अमृत भारत ट्रेन को
बड़ी सफलता मिली, जिसके बाद और 50
अमृत
भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को मंजूरी दी गई हैं। अंतरिम बजट पेश होने से पहले अश्विनी
वैष्णव ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष 300-400 अमृत भारत एक्सप्रेस
चलाई जाएंगी। इस ट्रेन को वंदे भारत से भी कम लागत में यात्रियों को लाभ देने के
लिए लॉन्च किया गया था। अमृत भारत ट्रेन में
वंदेभारत ट्रेन के इंजन को लगाया गया है। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन का कलर केसरिया
और ग्रे रखा है। अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच है,जिनमें से 12
सेकंड
क्लास कोच और 8 जनरल क्लास के कोच शामिल है। इस ट्रेन
में एक
साथ 1800 यात्री आसानी से यात्रा
करते है। वंदे भारत ट्रेन एक सिटिंग अरेंजमेंट यानी बैठने की व्यवस्था वाली ट्रेन
है जबकि अमृत भारत ट्रेन एक स्लीपर कोच है। साथ ही इसमें गार्ड के 2
कम्पार्टमेंट्स
भी है। इस ट्रेन में नॉन एसी बोगियों से लेकर अनारक्षित टिकट सहित कई और फायदे
उपलब्ध हैं। वंदे भारत की तरह ही डिजाइन
किये गए इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन की सुविधा है,
जिसकी
मदद से यह आसानी से तेज रफ्तार पर चलती है, ट्रेन की अधिकतम रफ्तार
130 किमी प्रति घंटा रखी गई है। भारतीय रेलवे द्वारा
यात्रियों के गैजेट्स का भी ध्यान रखा गया है।
इस ट्रेन में हर सीट के पास
चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। यात्रियों को बॉटल होल्डर की भी सुविधा दी गई है,
जो
आसानी से फोल्ड हो जाता है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा से लेकर,
मॉर्डन
टॉलेट सेंसर वाटर टैप की सुविधा दी गई है। इस ट्रेन में यात्रियों को झटके नहीं
लगते, जिसकी वजह से उनकी यात्रा आसान हो जाती है। यह ट्रेन कई लग्जरी
सुविधाओं से भरपूर है। इतना ही नहीं इस ट्रेन में दिव्यांगों की सुविधाओं पर भी
खास ध्यान दिया गया है। इस ट्रेन में सामान रखने वाली जगहों पर भी कुशन लगाया गया
है। अन्य रेलगाड़ियों की तुलना में सीटों को आरामदायक और आकर्षित बनाया गया
है। इस ट्रेन में एक और खास बात यह है कि इसमें मेट्रो की सील गैंगवे तकनीक का
प्रयोग किया गया है,जिसकी सहायता से यात्री
एक कोच से दूसरे कोच तक आसानी से पहुंच जाता है।
अमृत भारत ट्रेन के किराया को भी
तय कर दिया गया है। इसका किराया सामान्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक है,लेकिन सुविधा
के हिसाब से बेहतर किराया है। यात्रियों से अनारक्षित श्रेणी में 100
किमी
की यात्रा के लिए 57 रुपए,
200 किमी तक के लिए 88 रुपए,
500 किमी तक के लिए 312 और 1000
किमी
तक के लिए 314 रुपए है। वहीं शयनयान श्रेणी की यात्रा के लिए
यात्रियों से उसी क्रम में क्रमशः 100 किमी के लिए 91
रुपए,
200 किमी के लिए 143 रुपए और 1000
किमी
के लिए 528 रुपए की वसूली की जाएगी।