- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- ड्रोन के जरिए ग्रामीण इलाकों में दवाइया भेजेगा AIIMS
Posted by : achhiduniya
15 February 2024
भोपाल के एम्स [All India Institute of Medical Sciences] में ये ड्रोन स्टेशन ट्रॉमा और इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स में
बनाया गया है। जिसमें गांव तक दवाईयां
पहुंचाई जा सकेंगी। 60 किमी दूर जाने के लिए ड्रोन
के जरिए महज 30 मिनट से एक घंटे के बीच दवा को संबंधित स्थान तक भेजा जा
सकेगा। ड्रोन के माध्यम से न केवल दूर-दराज इलाकों तक दवाइयां पहुंच सकेंगी बल्कि
ड्रोन के साथ आपातकालीन स्थिति में रक्त पहुंचाना, ब्लड सैंपल लेना और ऑर्गन
ट्रांसपोर्टेशन जैसी सुविधा भी मिलेगी।एम्स डायरेक्टर प्रो.
(डॉ.) अजय सिंह ने बताया कि एम्स ने ड्रोन सेंटर बनाया है। ट्राइबल एरिया गौहरगंज पीएसई है,जिसमें हमने ट्रायल के रूप में चिन्हित किया है। ये ड्रोन 5 किलोग्राम की कैपिसिटी वाला है। इसमें 5 kg की कोई भी वैक्सीन, ड्रग या कोई भी और चीज हो, हम उसे यहां से भेज सकते हैं। ड्रोन के माध्यम से 10 से 15 मिनट में पहुंच जायेगी। जबकि सड़क मार्ग से डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है। वहां से वापसी में आने में भी जो भी चीज है वो ड्रोन से आ सकती है। इससे मरीज का समय बचेगा और आउटकम अच्छा निकलकर आएगा। ड्रोन उड़ाने के लिये ड्रोन दीदी रहेगीं, केन्द्र सरकार ने 1261 करोड़ रुपए खर्च करके 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन मुहैया कराने और ट्रेनिंग का लक्ष्य रखा था।