- Back to Home »
- Politics »
- सुनियोजित तरीके से ध्यान भटकाकर जेब काटने में लगी मोदी सरकार...राहुल गांधी ने उदाहरण देकर लोगों को समझाई बात....
सुनियोजित तरीके से ध्यान भटकाकर जेब काटने में लगी मोदी सरकार...राहुल गांधी ने उदाहरण देकर लोगों को समझाई बात....
Posted by : achhiduniya
19 February 2024
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में भारत जोड़ो
न्याय यात्रा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा किया। राहुल ने कहा, मैं शिव जी को
मानता हूं। जब मैं वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर गया तो वहां पर पुलिसवालों ने
सारे मोबाइल फोन रख लिए, क्योंकि BJP नहीं चाहती कि राहुल गांधी की फोटो शिव
मंदिर के अंदर दिखे। आज जो भाषण दे रहा हूं, वो भी टीवी पर
नहीं दिखेगा। राहुल गांधी की यात्रा का आज 37वां दिन है।
राहुल की यात्रा यूपी के प्रतापगढ़ से होते हुए अमेठी पहुंचेंगी। यहां
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा,मोदी सरकार में आम जनता का ध्यान भटकाकर
उनकी जेब से पैसा निकाला जा रहा है। उन्होंने एक शख्स को अपने पास बुलाकर कहा, मान लो लोगों
ने मन बना लिया है कि इसकी जेब काटनी है। तो इससे कहेंगे कि उधर देखो पाकिस्तान, उधर देखो
अमिताभ बच्चन, उधर देखो एश्वर्या राय और इसकी जेब काट ली जाएगी। जेब काटने वाले का नाम
अडानी। राहुल ने कहा, हिंदुस्तान के 73% बब्बर शेर लोग आज सो रहे हैं, डर गए हैं। ये
देश की सच्चाई है। 73% लोग कहते रहें कि ये चीज नहीं होनी चाहिए, लेकिन अगर
अडानी और नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया तो वो होगा। उन्हें मतलब नहीं, देश के 73% लोग क्या
चाहते हैं।