- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- राम के आगे हूं नतमस्तक नाथुराम से है नफरत.... औवैसी
Posted by : achhiduniya
10 February 2024
AIMIM चीफ व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने
पर सवाल उठाए,इस दौरान संसद में तीखी बहस देखने को मिली। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा
कि 16 दिसंबर, 1992 को संसद में एक
प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि किस तरह से वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस ने देश में सांप्रदायिता फैलाई और मस्जिद को
गिराया गया। इस लोकसभा में मस्जिद गिराने का निंदा की गई थी। आज यही सरकार छह दिसंबर को जो घटना हुई, उसका जश्न मना रही है। इस पर सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि
राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट के जरिए किया गया। इसके बाद ही मंदिर का निर्माण
हुआ है। राम मंदिर पर हो रही चर्चा
के दौरान ओवैसी ने संसद में कहा कि अभी एक
सांसद ने कहा कि जिस वक्त छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराई जा रही थी, उस वक्त नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे। लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र
करते हुए ओवैसी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने रथ यात्रा निकाली, उसे देश का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। ये दिखाता है कि सरकार
किस तरह खड़ी है। इंसाफ जिंदा है या फिर जुल्म को बरकरार रखा जा रहा है। हम मर्यादा पुरुषोतम राम का सम्मान करते है,लेकिन
महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथुराम से नफरत करते है।