- Back to Home »
- Politics »
- पार्टी विरोध गतिविधि सिद्धू पर कांग्रेस आलाकमान की टेड़ी नजर,गिर सकती है गाज,कारण बताओ नोटिस जारी....
पार्टी विरोध गतिविधि सिद्धू पर कांग्रेस आलाकमान की टेड़ी नजर,गिर सकती है गाज,कारण बताओ नोटिस जारी....
Posted by : achhiduniya
05 February 2024
अपनी बेबाक मुहावरों की शैली से
जहां सिद्धू विरोधियों के छक्के छुड़ा देते है वहीं कई बार अपनी ही पार्टी के नेताओ
के निशाने पर आ जाते है। 1 फरवरी को पंजाब इलेक्शन कमिटी की बैठक हुई। इस बैठक से
नवजोत सिंह सिद्धू नदारद रहे। बैठक से सिद्धू का नदारद रहने तक तो ठीक था लेकिन वह इस
बैठक के पैरलल कुछ अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। जबकि नवजोत
सिंह
सिद्धू इलेक्शन कमिटी के मेंबर हैं। आलाकमान को जैसे ही सिद्धू की इस बैठक के बारे
में जानकारी हुई वैसे ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया। इलेक्शन कमिटी की
इस बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी भाग लिया था। सूत्रों के अनुसार पंजाब में 11 फरवरी को समराला में होने वाली
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली के बाद सिद्धू पर एक्शन लिया जा सकता
है। बताया जा रहा है कि सिद्धू के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पंजाब कांग्रेस के तमाम
नेता प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के सामने एकजुट हुए हैं और माना जा रहा है कि
पार्टी सिद्धू के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाएगी।