- Back to Home »
- Tours / Travels »
- NHAI ने 32 ऑथराइज्ड बैंकों से फास्टैग सेवाएं लेने की दी सलाह
Posted by : achhiduniya
16 February 2024
भारतीय रिजर्व बैंक [RBI] ने
पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड [PPBL] को किसी
भी ग्राहक खाते,प्रीपेड
उत्पाद,वॉलेट
एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा
था कि यह निर्देश लगातार निरंतर गैर-अनुपालन के बाद दिया गया। अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की टोल कलेक्शन
युनिट भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड [IHMCL] ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फास्टैग सर्विस के
लिए ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है। हाईवे से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ये फैसला लिया
गया है। इसके अलावा NHAI ने 32 ऑथराइज्ड बैंकों से फास्टैग सेवाएं लेने की सलाह दी है। IHMCL ने सोशल
मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर
जानकारी देते हुए लिखा अपना फास्टैग 32 ऑथराइज्ड
बैंकों से खरीदें। इन 32 ऑथराइज्ड
बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद
बैंक, BIO, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, PNB, SBI और YES बैंक
शामिल हैं।