Posted by : achhiduniya 07 May 2024

कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश की 93 सीट पर चुनाव हो रहा है। पिछले दो चरणों में पीएम ने जिस तरह की भाषा इस्तेमाल किया उससे शर्म आती है, साथ ही अफसोस होता है। कभी किसी पीएम ने इस देश में अपना आपा नहीं खोया। पवन खेड़ा ने कहा कि ऐसे इंटरव्यू हो रहे हैं जिसमें आम,गुठली इन सबकी बात हो रही है। इससे 4 जून को पत्रकार भी आजाद हो जाएंगे। बता दें कि हाल ही में पीएम ने कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दिया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पीएम हर रैली में हमारे मैनिफेस्टो पर झूठ बोल रहे हैं। मैं दावा करता हूं कि 
उन्होंने उसे पढ़ा भी नहीं होगा। उन्हें बस बिना पढ़े झूठ बोलना है। पीएम व बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आपको न्याय पत्र देखना नहीं है, बस झूठ बोलना है। दूसरे चरण में ऐसी शर्मनाक घटना हमारे सामने आई, जब प्रज्वल रेवन्ना वर्ल्ड का सबसे बड़ा सेक्स क्राइम हमने देखा और आम गुठली वाले इंटरव्यू में पीएम  इस बात को लेकर कोई माफी नहीं मांगते। पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम प्रचार करते हैं और कहते हैं कि एक बलात्कारी को वोट दोगे तो मुझे मिलेगा। सोच कर घिन आती है।
ऐसे राजा के राज में प्रजा की महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं? साफ पता चलता है कि आपके लिए देश की बेटियों से ज्यादा बृज भूषण शरण सिंह महत्वपूर्ण है। बता दें कि हाल ही बीजेपी ने कैसरगंज से बृज भूषण के बेटे करण भूषण को टिकट दिया है। खेड़ा ने आगे कहा कि पहले UPA की योजनाओं का नाम संस्करण किया, सिर्फ आपने और अब नेता, नैरेटिव, एजेंडा सब आप हमसे ले रहे है। है क्या आपके पास? जनता क्यूं वोट दे आपको, न नेता आपके पास न एजेंडा न नैरेटिव। 400 पार तो दूर की बात 150 पर भी नहीं होगा।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ डिफेंस स्टॉक ने उठाया शेयर बाजार, स्पेशल कारोबार में आई इतनी तेजी।@ लालू यादव राजनीतिक रूप से नजरबंद', जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर लगाए आरोप।@ अब्दुल्ला आजम को फर्जी पासपोर्ट मामले में HC से अंतरिम राहत, 10 जुलाई को अगली सुनवाई।@ आगरा: दिनदहाड़े दुकानदार को मारी गोली, बाजार में दहशत का माहौल, पूरी घटना CCTV में कैद।@ UP में 6.5 करोड़ मुस्लिम आबादी, दंगों का जिक्र कर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ।@ जयपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया 13,700 लीटर घटिया क्वॉलिटी का घी।@ भोपाल में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, VIDEO वायरल, आरोपी को थाने लेकर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता।@ लोकसभा चुनाव के बीच CM केजरीवाल से मिलने पहुंचे राघव चड्ढा, काफी समय से लंदन में चल रहा था इलाज।@ ये तानाशाही और अहंकार में अंधे हो गए हैं...भगवंत मान का BJP पर हमला।@ JMM ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को पार्टी से निष्कासित किया।
Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

[1] उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक:- पदनाम:- मैनेजर व अन्य,पद संख्या:-233,आवेदन ऑनलाइन:- cooperative.uk.gov.in/ अंतिम तिथी:- 30/4/2024. [2] SSC :- पद नाम:- क्लर्क व अन्य,पद संख्या:-3712, आवेदन ऑनलाइन:- https://ssc.gov.in/ अतिम तिथी 07/5/2024 [3] झारखंड हाईकोर्ट:- पदनाम:- असिस्टेंट/क्लर्क, पद संख्या:- 410,आवेदन ऑनलाइन:- https:// jharkhandhighcourt.nic.in/ अंतिम तिथी: 09/5/2024 [4] RBI CRPF :- पद नाम:- सब इन्स्पेक्टर व अन्य,पद संख्या:-4660,आवेदन ऑनलाइन:- rpf.indianrailways.gov.in/RPF/ अंतिम तिथी:- 14/5/2024 [5] SSB,ODISHA:- पद:-जूनियर एनालिस्ट{ फूड},पद संख्या:-417, आवेदन ऑनलाइन:- https:// upsssc.gov.in/ अंतिम तिथी:- 15/5/2024

Important....Video

"मंदिर-बुद्धविहार पर अनैतिक कार्रवाई BJP विधायक कृष्णा खोपड़े द्वारा NCP नेता आभा पांडे का आरोप #news" CA बनने के लिए मैथ्स आना जरूरी नही डॉ विराग मितकरी "विलुप्त होते एरो मॉडलिंग विज्ञान के बच्चों को बेसिक गुण प्रशिक्षण देते डॉ राजेश जोशी" बजाज फाइनेंस के रिकवरी गुंडों को ठोकेगी अरविंद बालू मेंश्राम की देश जनहित पार्टी" "BJP नगरसेविका द्वारा प्रेग्नेंट महिला पुलिस कर्मी हुई दहेज लोभियों की शिकार लगा रही न्याय की गुहार"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -