- Back to Home »
- Politics »
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों नॉन बायोलॉजिकल सपा नेता आईपी सिंह ने कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों नॉन बायोलॉजिकल सपा नेता आईपी सिंह ने कसा तंज
Posted by : achhiduniya
09 December 2024
सपा नेता आईपी सिंह
तमाम मुद्दों को लेकर अपनी बात खुलकर रखते हुए नज़र आते हैं। इस बीच अब उन्होंने
सदन में हो रहे हंगामे को लेकर सत्ता पक्ष और कांग्रेस पार्टी दोनों पर निशाना साधते हुए उन्होंने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया और कहा
कि सदन में महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा ही नहीं हो
पा रही है। आईपी सिंह ने राहुल गांधी का सीधे नाम न लिखकर उन्हें RG
कहकर संबोधित किया। सपा नेता ने अपने सोशल
मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-संसद परिसर में आजकल रील अच्छी बन रही है पर संभल,
बेरोजगारी, कमरतोड़ मंहगाई जैसे गम्भीर मुद्दों पर चर्चा नही
होगी। सदन में दोनों नेता नॉन
बायोलॉजिकल हैं मोदी जी भगवान विष्णु के अवतार बताते
हैं और नेता विरोधी दल RG भगवान शिव शंकर के अवतार बताते हैं। सपा नेता आईपी सिंह की ये पोस्ट राहुल गांधी के
उस वीडियो से भी जोड़कर देखी जा रही है जिसमें अडानी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन
को मोबाइल फोन शूट करते दिख रहे हैं। इस दौरान वो अडानी और पीएम मोदी का मुखौटा
पहने लोगों से दोनों की दोस्ती को लेकर सवाल करते भी दिखाई देते हैं। राहुल गांधी
ने ये वीडियो एक्स पर भी शेयर किया है। दरअसल,विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा
दोनों सदनों में किसी भी अहम मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पा रही है। कई मुद्दों को
लेकर सपा-कांग्रेस के बीच दरार दिख रही है। इन तमाम बातों के बीच समाजवादी पार्टी
के नेता आईपी सिंह की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों को नॉन बायोलॉजिकल बताते हुए
तंज कसा।