- Back to Home »
- Politics »
- बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही…DL-CM आतिशी हुई आक्रामक
Posted by : achhiduniya
26 December 2024
दिल्ली की
मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा, हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी,
कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही
है। इसमें संदीप दीक्षित, फरहाद सूरी प्रमुख हैं, जिन्हें बीजेपी से करोड़ों रुपयों का फंड आ रहा
है,अगर उन्हें लगता है कि हम एंटी नेशनल हैं, तो लोकसभा में गठबंधन में चुनाव क्यों लड़ा,
क्यों केजरीवाल से प्रचार कराया? आतिशी ने कहा,आप को हराने और बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस
ने सांठगांठ की है,अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे,
यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे,
जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के
खिलाफ एफआईआर कराई है। आप संजय सिंह ने आगे कहा,कांग्रेस नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर
दर्ज करा रहे हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल ने
दिल्ली और चंडीगढ़ में
कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया। हम संसद में हर मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़े
रहते हैं। हमने हरियाणा में गठबंधन की कोशिश की बात नहीं बनी तो अकेले चुनाव लड़े,
लेकिन एक भी अपशब्द किसी ने हमारी पार्टी
से कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोला है। उन्होंने कहा,कांग्रेसी की लिस्ट देखें तो
लगता है कि बीजेपी के दफ्तर से बनकर आ रही है। संदीप दीक्षित को चुनाव कौन लड़ा
रहा है? कांग्रेस से मेरी मांग है कि 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करें वरना
हम इंडिया ब्लॉक के अन्य दलों से अपील करेंगे कि कांग्रेस को अलग करें।
संजय सिंह
ने कहा,दिल्ली में कांग्रेस पार्टी बीजेपी के पक्ष में खड़ी हुई है और हर वो
काम कर रही है,जिससे बीजेपी को चुनाव में फायदा हो। कांग्रेस नेता अजय माकन बीजेपी
की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। उनके कहने पर आप के खिलाफ बयान देते हैं। कल तो उन्होंने
हद पार करते हुए अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल भी कह दिया। आज तक अजय माकन ने
बीजेपी के किसी नेता को एंटी नेशनल नहीं कहा है।