- Back to Home »
- Sports »
- भारतीय महिला टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में नेपाल की टीम को दी पटकनी...
Posted by : achhiduniya
19 January 2025
भारतीय महिला टीम ने
पहले टर्न में अटैक किया था और नेपाल के डिफेंडर्स की उनके सामने एक ना चली,
तब भारत ने 34-0 की शुरुआती बढ़त ले ली थी और यहीं से मैच उसके
कब्जे में आ गया था। प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने नेपाल को कोई
मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में जब नेपाल की टीम के अटैक करने की बारी आई,
तो वह बढ़त नहीं हासिल कर पाई। बस अंतर को
कम कर पाई। दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 हो गया था। टर्न तीन में भारत ने 38 अंक और हासिल किए। नेपाल के पास 49
अंकों की विशाल
बढ़त का कोई जवाब नहीं था। ऐसा लगा रहा था कि भारतीय प्लेयर्स के सामने नेपाल की टीम ने घुटने टेक दिए हैं। इसके बाद जब आखिरी टर्न में नेपाल की टीम ने अटैक किया, तो वह सिर्फ 16 अंक ही जुटा पाईं और अंत में भारतीय टीम ने नेपाल को 78-40 के बड़े स्कोर के साथ हरा दिया। भारतीय महिला टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में नेपाल की टीम को 78-40 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पहली बार खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ और पहली ही बार भारत ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया।
.jpeg)
.jpeg)