- Back to Home »
- Politics »
- 5 रुपये में भोजन,महिलाओं को 2,500/- महिना,वक्फ बोर्ड का गठन,500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर चुनावी वादों से सराबोर कांग्रेस का घोषणा पत्र...
5 रुपये में भोजन,महिलाओं को 2,500/- महिना,वक्फ बोर्ड का गठन,500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर चुनावी वादों से सराबोर कांग्रेस का घोषणा पत्र...
Posted by : achhiduniya
29 January 2025
कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपने घोषणापत्र में वक्फ
बोर्ड का गठन करने और इमामों के भत्ते को समय से देने का ऐलान किया है। पार्टी ने
वादा किया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अल्पसंख्यकों पर ध्यान दिया जाएगा।
कांग्रेस ने 100 इंदिरा कैंटीन खोलने और इसमें 5 रुपये में भोजन देने का भी ऐलान किया है। पार्टी ने गरीब परिवार की एक महिला
को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में सबसे बड़ा ऐलान वक्फ
बोर्ड और पूर्वांचलियों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने का किया गया है। कांग्रेस
ने 500 रुपये
में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। हर महीने 5 किलो चावल 2, किलो
चीनी, 1 किलो
कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती सहित एक मुफ्त राशन
किट देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने कहा कि हम प्रत्येक गरीब परिवार की एक
महिला को हर महीने 2,500 रुपये
देंगे। दिल्ली के लोगों के लिए 25 लाख
रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। इस गारंटी में
सभी का ध्यान रखा जाएगा। चाहे
वह बच्चा हो या फिर बुजुर्ग सभी को 25 लाख
रुपये के इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट
सेक्टर में एक साल का अप्रेंटिसशिप दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें 8,500 रुपए हर महीने मिलेंगे। कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली की भी गारंटी दी है। दिल्ली की जनता के
लिए 'फाइनेंशियल
बोर्ड' बनाएंगे।
जातिगत जनगणना' कराएंगे।
सच्चर कमेटी की रिकमेंडेशन को इम्प्लीमेंट करेंगे। जैन
वेलफेयर बोर्ड' बनाने का
काम करेंगे। महाकुंभ की तरह छठ महापर्व मनाएंगे। पूर्वांचल के लोगों के लिए एक अलग
मंत्रालय बनाया जाएगा।
नए अस्पताल और हर वार्ड में 24 घंटे की डिस्पेंसरी खोलेंगे। नए स्कूल और 700 पब्लिक लाइब्रेरी भी खोलेंगे। युवाओं को करियर काउंसलिंग की सुविधा
देंगे। जनता को 24 घंटे
सप्लाई का पानी दिया जाएगा। यमुना की सफाई करेंगे और पब्लिक टॉयलेट बनवाएंगे। दिल्ली
में मजबूत लोकपाल बिल लाएंगे। शराब घोटाला,दिल्ली जल बोर्ड घोटाला और दिल्ली स्वास्थ्य घोटाला की जांच
कराएंगे। छठपूजा, कांवड़ शिविरों, रामलीला
और सरस्वती पूजा कार्यक्रमों के लिए सब्सिडी देंगे। शहीद होने वाले सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिजनों को 2-2 करोड़ रुपये की मदद देंगे। धार्मिक पुजारियों को बिना किसी
भेदभाव के लाभ दिया जाएगा। अनुसूचित जाति को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए
उन्हें 15% सरकारी
ठेके देंगे। दलित समाज के लिए मुफ्त में चार धाम यात्रा आयोजित की जाएगी।दिल्ली
में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जाएगा। घोषणापत्र जारी करने के मौके पर
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पवन खेड़ा, जयराम
रमेश, उदित राज
और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस जो गारंटी
देती है उसे पूरा भी करती है।