- Back to Home »
- Politics »
- दिल्ली के लिए BJP का संकल्प पत्र,500/- सिलेंडर,महिला समृद्धि योजना 2500 रुपये प्रति महीने देने का वादा
दिल्ली के लिए BJP का संकल्प पत्र,500/- सिलेंडर,महिला समृद्धि योजना 2500 रुपये प्रति महीने देने का वादा
Posted by : achhiduniya
17 January 2025
दिल्ली स्थित प्रदेश बीजेपी ऑफिस में आगामी विधानसभा चुनाव
के लिए भाजपा का संकल्प पत्र-1 जारी
करते हुए पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल
की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना (2500 रुपये
प्रति महीने) और आयुष्मान भारत योजना लागू करने को मंजूरी देगी। पार्टी ने
विधानसभा चुनाव जीतने पर 500 रुपये
में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन की भी घोषणा की। बीजेपी
ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि यदि वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आप सरकार के नेतृत्व वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को तो जारी
रखेगी ही,साथ ही
महिलाओं को 2,500 रुपये की
सम्मान राशि भी देगी। नड्डा ने कहा,दिल्ली
में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वह सारी
योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर
तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त और लोक कल्याण
युक्त किया
जाएगा। आप सरकार वर्तमान में बिजली और पानी पर सब्सिडी देती है और साथ
ही उसने महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा मुफ्त कर रखी है,हाल ही में उसने
सत्ता में वापस लौटने पर महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने की घोषणा की। जेपी नड्डा
ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से
पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र
लाभार्थियों को 5 लाख
रुपये प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है। जेपी नड्डा ने कहा, यानी कुल 10 लाख
रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा। आप सरकार
के मोहल्ला क्लीनिक को भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है और इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने
दावा किया,मोहल्ला
क्लीनिक में फर्जी लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। हमारी सरकार आने पर इन सबकी
पूरी तरह से जांच की जाएगी। भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी
करती है। भाजपा ने वरिष्ठ नागरिकों के के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करने और 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा
महिलाओं की पेंशन 2,500 से
बढ़ाकर 3,000 रुपये
किए जाने का भी वादा किया।
नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर राजधानी के
गरीब लोगों को सिलेंडर पर 500 रुपये की
सब्सिडी दी जाएगी और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने
कहा कि मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे. नड्डा ने कहा कि
भाजपा ने आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है और दूसरा तथा तीसरा भाग भी
जल्द ही जारी किया जाएगा।