- Back to Home »
- Politics »
- अगर रोता हुआ सीएम चाहिए तो किसी को भी चुन लीजिएगा,लेकिन राहुल गांधी...कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित
अगर रोता हुआ सीएम चाहिए तो किसी को भी चुन लीजिएगा,लेकिन राहुल गांधी...कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित
Posted by : achhiduniya
13 January 2025
दिल्ली विधान सभा के तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनैतिक दल एक्टिव हो
गए है,वहीं सीलमपुर में राहुल
गांधी की सभा से पहले नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने जनसभा
को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपको हमारा सीएम रोता हुआ नहीं दिखेगा।
दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने जिसे सीएम चुनकर भेजा हो उसके आंसू नहीं देखना है,अगर
रोता हुआ सीएम चाहिए तो किसी को भी चुन लीजिएगा,लेकिन आपके चेहरे पर मुस्कुराहट
लाने वाला और आपका मुस्तकबिल बनाने वाला सीएम चाहिए तो कांग्रेस चुनिएगा। उन्होंने
आगे कहा,यहां नेताओं की पूरी फेहरिस्त बैठी है, जो न सिर्फ कांग्रेस का नेतृत्व करते हैं बल्कि
दिल्ली के
इस चुनाव में हर कोने में मजबूती से पार्टी का परचम लहरा रहे हैं। इनमें
से कई ऐसे हैं,जिन्होंने कांग्रेस के समय में दिल्ली को बनाने में अहम भूमिका अदा की।
दिल्ली में 10 साल के बाद एक अजीब सी हलचल मची है। दस साल पहले यहां की जनता ने कुछ
मन बनाया था, जो भी कारण रहे होंगे। हम हमेशा ये मानते हैं कि जनता जनार्दन है। कभी-कभी किसी राजनीतिक गुट से जनता का वो संबंध
टूट जाए तो कहती है कि आप हमारे नेता नहीं हो और कुछ समय के लिए विश्राम करो।