- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पंजाब में बैन हो सकती है कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी…
Posted by : achhiduniya
16 January 2025
पंजाब के
CM भगवंत मान को चिट्ठी लिख कर हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि शुक्रवार को
रिलीज होने वाली फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है।
फिल्म इमरजेंसी सिखों के खिलाफ दुष्प्रचार करेगी,
इसलिए इसे पंजाब में
नहीं चलने दिया जाना चाहिए। SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने आगे लिखा है कि
अगर फिल्म इमरजेंसी पंजाब में चलती है तो इसका विरोध होगा। SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सीएम भगवंत
मान को लिखी चिट्ठी में कहा है कि शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म में सिखों को
गलत तरीके से पेश किया गया है। हरजिंदर सिंह धामी CM मान को लिखे पत्र में बताया है कि बीजेपी
कंगना रनौत द्वारा निर्मित
फिल्म इमरजेंसी 17
जनवरी 2025
को पंजाब के विभिन्न
शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसके लिए टिकटें भी बुक होनी
शुरू हो गई हैं। उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपना विरोध जताते हुए शिरोमणि
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पहले ही पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा
है। उन्होंने एक प्रस्ताव के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की है कि वह पंजाब में
इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपके नेतृत्व
वाली पंजाब सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है।
यदि यह फिल्म 17
जनवरी 2005
को रिलीज होती है तो
स्वाभाविक रूप से सिख जगत में आक्रोश और गुस्सा पैदा होगा। उन्होंने कहा है कि
फिल्म में 1984 में सिखों के पवित्र धार्मिक स्थलों
सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और कई अन्य धार्मिक
स्थलों पर हुए घातक हमलों के साथ-साथ सिख नरसंहार और जनसंहार के दमन को भी दर्शाया
गया है। सिख विरोधी एजेंडे के तहत किए जा रहे कामों के खिलाफ जहर उगलना। नीचे की
भावना वीर शिक्षा है।